Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > करनैलगंज का ये होनहार निकला इंडिया टापर,चेयरमैन सहित तमाम लोगो ने दी बधाई,

करनैलगंज का ये होनहार निकला इंडिया टापर,चेयरमैन सहित तमाम लोगो ने दी बधाई,

जिला संवाददाता विनोद कुमार सिंह,,
गोण्डा। किसी ने सही कहा है होनहार विरवान के होत चीकने पात” यह कहावत चरितार्थ कर दिखाया है करनैलगंज कस्बे के एक सामान्य परिवार में किशोर गुप्ता (दवा व्यवसाई)के घर जन्में नकुल कुमार ने। कस्बे के इस होनहार ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित परीक्षा में प्रथम स्थान लाकर पूरे जिले का गौरव बढ़ाया है। विश्वविद्यालयों के पोस्ट ग्रेजुएट ( पीजी) पाठ्यक्रम में नामांकन हेतु आयोजित हुई संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा ( सीयूईटी पीजी ) का परिणाम  एनटीए द्वारा घोषित कर दिया गया है, इनमें बीएड कोर्स में नकुल कुमार का नाम प्रथम स्थान पर है। विश्वविद्यालय के पीजी पाठ्यक्रम में दाखिले के लिये नेशनल लेवल पर पहली बार संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था इसके जरिए सभी  केंद्रीय विश्वविद्यालयों सहित देशभर के 66 विश्वविद्यालयों में छात्रों का नामांकन किया जाना है। इस परीक्षा का आयोजन 1 से 12 सितंबर के बीच किया गया था। इसके लिए करीब 6.07 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, हलाकिं कंप्यूटर आधारित इस परीक्षा में केवल 3.34 लाख छात्र ही सम्मिलित हुए। जानकारी के मुताबिक सबसे अधिक 3.5 लाख छात्रों छात्रों ने बीएचयू में दाखिले के लिये आवेदन किया था। नकुल कुमार की इस कामयाबी पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शमीम अच्छन, हर्षित सिंह सूर्यवंशी,कौतुक गुप्ता,नीतीश श्रीवास्तव,पंकज गुप्ता,रानू मिश्रा, डा.आशीष गुप्ता,सौरभ गौड़,कुश श्रीवास्तव,नूर आलम, आनंद सोनी तथा अमन सिंह सहित अन्य तमाम लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामना दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *