Home > अपराध समाचार > चोरी की 02 फार्चुनर ,01 अमेजन,01 विटारा ब्रेजा तथा 01 हुण्डई क्रेटा के साथ 08 अभियुक्त गिरफ्तार

चोरी की 02 फार्चुनर ,01 अमेजन,01 विटारा ब्रेजा तथा 01 हुण्डई क्रेटा के साथ 08 अभियुक्त गिरफ्तार

संतोष गुप्ता

बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे पुलिस अधीक्षक अमित द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि  दिनांक 07.02.2019 को प्रभारी निरीक्षक थाना को0उतरौला सन्तोष कुमार सिंह को जरिये मुखबिर सूचना मिली की कुछ लोग चोरी की गाड़ियां गोण्डा से उतरौला होते हुए नेपाल बेचने के लिए ले जाने वाले है इस सूचना पर विश्वास करके प्रभारी निरीक्षक थाना को0उतरौला सन्तोष कुमार सिंह मय हमराह तथा अन्य पुलिस कर्मियों के साथ गुमड़ी जंगल मे स्थित पुल के करीब गाड़ा बन्दी कर गाड़ियों का इन्तजार करने लगे ,कुछ देर बाद सामने से फार्चुनर,ब्रेजा,तथा अमेजन होण्डा गाड़िया गोण्डा की तरफ से आती हुयी दिखाई दी मुखबिर द्वारा इशारा किया गया तथा पुलिस बल द्वारा योजना के अनुसार मार्ग अवरूद्ध कर घेर लिया गया ,फार्चुनर,नं0-UP32HF8900 की चालक सीट पर बैठे व्यक्ति द्वारा नीचे उतरकर पुलिस वालों की तरफ जान से मारने की नियत से तमन्चे द्वारा फायर किया गया, जिसमे हम पुलिस वाले बाल-बाल बच गये ।

उक्त व्यक्ति को जमीनी हुनर का लाभ उठाते हुए पकड़ लिया गया । असलहा को सुरक्षार्थ कब्जे मे ले लिया गया तथा भागने का प्रयास कर रहे व्यक्तियों को मौके पर ही दबोच लिया गया । नाम पता पूछने पर क्रमशः 1-मंगलेश उर्फ रंजीत पुत्र ठाकुर प्रसाद सिंह निवासी अचारपुरवां सेमरीतरहर इकौना जनपद श्रावस्ती 2-राहुल उर्फ विवेक सिंह पुत्र स्व0 फतेह बहादुर सिंह निवासी जवाहर सिंह का पुरवा,थाना नगराम जिला लखनऊ 3-अजीत वर्मा पुत्र रामरूप निवासी बसरहिया गोसाईगंज जनपद लखनऊ 4-बब्लू उर्फ मनीष सिंह पुत्र रामनरेश सिंह निवासी कल्यानखेड़ा थाना नगराम जनपद लखनऊ 5-हामिद पुत्र अजीज निवासी मुअज्जमनगर थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ 6-दीपक चौरसिया पुत्र लक्ष्मीनारायण चौरसिया निवासी राजाविहार दुबग्गा थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ 7-वकार अहमद पुत्र स्व0 मुख्तार अहमद निवासी मकान नं0-253,जवाहर नगर को0 उन्नाव जनपद उन्नाव 8. वकील अहमद उर्फ वसीम पुत्र मो0 फहीम निवासी बाबूपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर बताया ।अबैध असलहा तथा गाड़ियों के बारे मे कड़ाई से पूछ-ताछ करने पर उक्त सभी गाड़ियों के कागजात नही दिखा सके और उन्होने बताया कि यह सब चोरी की गांड़िया है जिन्हे हम बेचने के लिए नेपाल बार्डर ले जा रहे थे । उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 41/411/413/414/420/467/468/471/307 भादवि0 व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर उक्त सभी अभियुक्तों को जेल रवाना किया जा रहा है । उक्त वाहनों की चोरी के सम्बन्ध मे जनपद लखनऊ के थाना सरोजनीनगर मे क्रमश मु0अ0सं0-733/18 धारा 379 भादवि0 ,मु0अ0स0 420/18, धारा 379 भादवि0 ,थाना विभूतिखण्ड मे मु0अ0सं0-786/18 धारा 379 भादवि0 तथा गाजीपुर मे मु0अ0सं0-1127/18 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत हुआ है पुलिस के इस कार्य के लिये पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा एक लाख रूपये की पुरस्कार देने की घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *