Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > जिले में चलने वाली यूपी डायल 100 का नाम बदलकर यूपी डायल 112 कर दिया गया है

जिले में चलने वाली यूपी डायल 100 का नाम बदलकर यूपी डायल 112 कर दिया गया है

मोतीगंज गोंडा। जिले में चलने वाली यूपी डायल 100 का नाम बदलकर यूपी डायल 112 कर दिया गया है लेकिन अभी भी मोतीगंज थाना क्षेत्र में चलने वाले यूपी डायल 100 पर अभी भी यूपी डायल 100 लिखा हुआ है क्षेत्र के कुछ लोगों ने बताया कि जैसे पहले कोई भी घटना दुर्घटना परेशानी में डायल 100 नंबर मिलाया जाता था लेकिन 26 अक्टूबर से इसे बदलकर 112 कर दिया गया है जिससे लोग यह तो जानते हैं कि अब शिकायत करने के लिए डायल 100 के बजाय 112 डायल करना होगा लेकिन अभी भी डायल हंड्रेड की जगह गाड़ियों पर डायल हंड्रेड ही लिखा है जिससे कुछ लोग अचंभित में पड़ जाते हैं कि घटना दुर्घटना में आम लोग डायल 100 पर शिकायत करें या 112 पर लोग इसीलिए परेशान हैं कि जब डायल 100 को बदलकर डायल 112 कर दिया गया है तो उक्त गाड़ियों पर 112 लिखा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *