Home > पूर्वी उ०प्र० > एनीमिया मुक्त भारत हेतु आई0ई0सी0 कैम्पेन के सफल संचालन के लिए बैठक की गयी

एनीमिया मुक्त भारत हेतु आई0ई0सी0 कैम्पेन के सफल संचालन के लिए बैठक की गयी

रिपोर्टर संदीप सक्सेना
बलरामपुर। एनीमिया मुक्त भारत हेतु आई0ई0सी0 कैम्पेन के सफल संचालन के लिए मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक की। उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग तथा आई0सी0डी0एस0 विभाग का विभिन्न लाभार्थी समूह तक पहुँचने का प्रयास करने और कार्यक्रम का आच्छादन बढ़ाने के लिए निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रमुख सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार 31 मार्च, 2020 तक एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम को गति प्रदान करने के लिए विशेष सघन आई0ई0सी0 अभियान चलाया जायेगा, जिसका अनुपालन संबन्धित विभाग करेंगें। इस अभियान के सफल क्रियान्वयन में संबन्धित विभाग द्वारा गति दी जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी आयु वर्ग के लाभार्थियों में एनीमिया को 2022 तक प्रति वर्ष 3 प्रतिशत बिन्दु की दर से कमी लाना है। जिसमें गर्भवती महिलाओं के लिए सघन अभियान एक पखवाड़े के तौर पर जनवरी माह में 15 जनवरी से 18 जनवरी, 2020 व 20 जनवरी से 21 जनवरी व 22 जनवरी से 31 जनवरी, 2020 तक एनीमिया जाँच हेतु टी-3 कैम्प के आयोजन लिए आगनबाड़ी/ए0एन0एम0 एवं आशा द्वार घर-घर जाकर बताना है। इस कैम्प में चिहिन्त एनीमिक गर्भवती महिलाओं को आगनबाड़ी/ए0एन0एम0 एवं आशा द्वारा घर-घर जाकर आई0एफ0ए0 गोली खाने के बारे में जानकारी एवं डाक्टरी सलाह अनुसार उपचार हेतु भेजना है।
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि वे एनीमिया मुक्त भारत के संचालन को सुनिश्चित करायेंगें। ब्लाक चिकित्साधिकारी की बैठक एवं उनका संवेदीकरण कराएं, जिसमें उनके द्वारा संपन्न होने वाले ब्लाॅक स्तरीय बैठकों की योजना बनाकर सभी ए0एन0एम0, आशा, आॅगनबाड़ी का प्रशिक्षण करवाना सुनिश्चित करें। स्कूलों में आयरन की गोली व गुलाबी गोलियाँ बच्चों की संख्या अनुरूप हो। पोस्टर, पम्पलेट, आदि की प्रिन्ट्रिंग समस से हो व निर्धारित स्थानों व स्कूलों में पहॅुच व लग जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक/बीएसए के सहयोग से सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की संवेदीकरण हेतु बैठक आयोजित करें एवं उन्हें प्रत्येक स्कूल के हिसाब से 2 टीचर हैण्डबुक प्रदान करें। स्कूलों में रैली आयोजित करायें, वाद-विवाद प्रतियोगिता, शिक्षक अभिभावक बैठक, एनीमिया के कारण एवं उपाय पर व्याख्यान प्रस्तुत कराये। इसके साथ ही एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत धार्मिक गुरूओं की एक बैठक कराके उनके द्वारा इस संबन्ध में अपील जारी करवायें। एन0सी0सी0/एन0एस0एस0/भारत स्काउट एण्ड गाईड विभागों संस्था से जनपद पर 01 नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए, जिसको स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम पर प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रत्येक संगठन/युवा मण्डल अपने सदस्यो, आयोजित होने वाले शिविरों में एनीमिया पर चर्चा कर लोगों को जागरूक किया जायेगा, साथ ही आयरन की गोली के उपयोग एवं प्रदर्शन पर जानकारी दी जायेगी।
जिला पंचायत अधिकारी जनपद के सभी सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) की संवेदीकरण बैठक आयोजित करें एवं उसमें उनके द्वारा किया जाने वाले ग्राम प्रधानों एवं ब्लाॅक प्रमुखों के बैठकों की कार्ययोजना बनायें और उनके साथ संवेदीकरण बैठक आयोजित करें, जिसमें एनीमिया व उसके प्रभाव/रोकथाम पर चर्चा की जाए तथा जनपद/ब्लाॅक/गाँव में आयोजित की जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में चर्चा हो और इसका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। सभी विभागों जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारियों व ब्लाक स्तर के अधिकारिायों द्वारा कैम्पेन का अनुश्रवण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करेंगें।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 घनश्याम सिंह ने बताया कि एनीमिया एक प्रमुख जन स्वास्थ्य समस्या है जो कि विभिन्न आयु वर्ग के लोगों को प्रभावित करता है। सभी आयु वर्ग के लागों में एनीमिया से प्रभावित, लोगों की संख्या बढ़ने के मुख्य कारण, लाभार्थी एवं सेवा प्रदाता का पूर्व में चलाये जा रहे कार्यक्रमों के प्रति उदासीनता व जानकारी का अभाव है। जिसके परिमाणतः आयरन की गोलियों का अनियमित सेवन है। एनीमिया की दर में कमी लाने के लिए आयरन के सिरप/गोलियों का आच्छादन बढ़ाने के साथ-साथ एनीमिया के बारे में जागरूकता बढ़ाना अत्यन्त आवश्यक है। इसलिये इस कार्यक्रम की पुनर्गठित रणनीति का उद्देश्य विभागों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुये आयरन का उपयोग बढ़ाना और एनीमिया की दरों में कमी लाना है। इसके साथ ही उन्होंने आम जनमानस से भी अपील किया है कि वे इस कैम्पेन में अपनी सहभागिता प्रदान करें और अधिक से अधिक लोगों को आयरन का उपयोग बढ़ाना व एनीमिया मुक्त जनपद बनाने के लिए प्रेरित करें।
इस मौके पर सीडीओ, सीएमओ, अपर सीएमओ डा0 एके0 सिंघल, वी.वी. सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, एम0के0 पाण्डेय, डीआईओएस महेन्द्र कुमार कनौजिया, बीएसए हरिहर प्रसाद, बीडीओ, ,खण्ड शिक्षा अधिकारी, स्कूलों के प्रधानाचार्य, एडीओ पंचायत, अमित श्रीवास्तव यूनीसेफ बीएमसी, श्याम मिश्रा व समस्त मेडिकल अफसर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *