Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > भारत की जनवादी नौजवान सभा(डीवाईएफआई) जिला कमेटी गोंडा का चौथा जिला सम्मेलन रविवार को भोपतपुर मसकनवा मे सम्पन्न

भारत की जनवादी नौजवान सभा(डीवाईएफआई) जिला कमेटी गोंडा का चौथा जिला सम्मेलन रविवार को भोपतपुर मसकनवा मे सम्पन्न

गोंडा से दीपक वर्मा की रिपोर्ट

मसकनवा(गोंडा) :भारत की जनवादी नौजवान सभा(डीवाईएफआई) जिला कमेटी गोंडा का चौथा जिला सम्मेलन रविवार को भोपतपुर मसकनवा मे सम्पन्न हुआ।
सम्मेलन मे 13 सदस्यीय नयी जिला कार्यकारणी का गठन किया गया। सम्मेलन मे संगठन के जिला सचिव पद पर आशीष सिंह,अध्यक्ष दुर्गा पटेल,उपाध्यक्ष दीपक वर्मा संयुक्त सचिव दद्दन कुमार,कोषाध्यक्ष आकाश जनवादी सहित शहजादअली,सतीश वर्मा,चंद्रप्रकाश,कृष्णनरायण वर्मा सुनील गौड़ को जिला कमेटी सदस्य चुना गया।सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये संगठन के प्रदेश सचिव राधेश्याम वर्मा ने कहा की आज देश जिस दौर से गुजर रहा है । उसमे नौजवानों को संगठित होना बहुत जरूरी है। देश मे बेरोजगारी शिक्षा का बाजारीकरण,किसानों की आत्महत्या, महिला हिंसा जैसी घटनाओं मे तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। सीआईटीयू के प्रांतीय नेता कामरेड कौशलेन्द्र पांडेय ने कहा कि वर्तमान सरकार ने रोजगार देने के बजाय वर्षो से रिक्त चल रहे साढ़े चार लाख रिक्त पदों को ही समाप्त कर दिया। औद्योगिक कारखानों मे स्थायी भर्ती पर रोक लगा दी है। नोटबंदी व जीएसटी ने लाखों लोगों की नौकरियां छीन ली है।सम्मेलन को अखिल भारतीय नवजवान सभा के रघुनाथ ने सम्मेलन मे शामिल हुये प्रतिनिधियों को शुभकामना दी।सम्मेलन मे “कहां है मेरा रोजगार” के सवाल को लेकर आगामी तीन नवम्बर को दिल्ली मे आयोजित युवाओं की देशव्यापी रैली मे जिले से ज्यादा से ज्यादा नौजवानों की भागीदारी की अपील की गयी। सम्मेलन की अध्यक्षता कृष्णनरायण वर्मा व संचालन खगेन्द्र जनवादी ने किया।इस मौके पर मैराज शेख, संतोष वर्मा,रवि यादव, राधेश्याम, अखिलेश यादव, विनोद पांडेय, सिराज शेख, महेन्द्र कुमार, अमित कुमार, शिवकुमार चौधरी, रामदेव शर्मा, अक्षय पांडेय, राजमन सहित जिले के बिभिन्न क्षेत्रों से 40 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *