Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > जनपद गोंडा के लोकप्रिय सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने किया मनकापुर के क्षेत्र का तूफानी दौरा

जनपद गोंडा के लोकप्रिय सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने किया मनकापुर के क्षेत्र का तूफानी दौरा

गोंडा। गोंडा के लोकप्रिय सांसद कीर्तिवर्धन सिंह जो कि वर्तमान में भाजपा के सांसद हैं उन्होंने मनकापुर क्षेत्र के कई ग्राम सभाओं वा न्याय पंचायतों में जाकर के कार्यकर्ता मीटिंग करके क्षेत्रवासियों से जाना हाल-चाल। इस तरह से आप लोगों को बता दे कि वर्तमान सांसद जी ने ग्राम सभा के प्रधान वह ग्राम वासियों से संपर्क किया उन लोगों ने बताया कि हमारे ग्राम सभा में सड़क का निर्माण होना चाहिए यह समाचार है कई मी चौराहा के पास का आप लोगों को बताते चलें कि मोतीगंज बाजार के व्यापार मंडल के लोगों ने आकर के संपर्क किया और कहा कि मोतीगंज स्टेशन पर कोई फास्ट पैसेंजर चलना चाहिए जिससे आने जाने वालों को शुभदा हो आप लोग से कहना है कि यहां के अर्थात बाजार मोतीगंज के व्यापार मंडलों के लोगों का कहना है अर्थात क्षेत्र के कई न्याय पंचायतों के लोगों का कहना है कि यहां पर कोई एक्सप्रेस ट्रेन रुके जिससे हम लोगों को गोंडा मनकापुर जाने में जो असुविधा हो रही है वह नहीं होगी। इस बात को सुनकर के सांसद जी ने वादा किया कि मैं इसका समाधान करने का पूरी कोशिश करूंगा। मोतीगंज क्षेत्रवासियों का मांग है कि मोतीगंज स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन रुकने का भरपूर कोशिश किया जाए। इस तरह से ग्रामसभा गढ़ी, हरहवा आदि के लोगों ने आकर के सांसद जी से संपर्क किया और अपनी बातों को कहा उनकी समस्याओं का समाधान करते हुए सांसद जी ने कहा कि मैं हर संभव कोशिश करूंगा कि आप लोगों की समस्याओं का समाधान करा सकूं।
आप लोगों को बताते चलें कि केमी चौराहा के निकट महेंद्र पाल स्कूल में कल भाजपा कार्यकर्ता मीटिंग थी जिसमें वर्तमान सांसद गोंडा कीर्तिवर्धन सिंह ने आकर के लोगों की जन समस्याओं का किया समाधान और लोगों का जाना हाल-चाल जिससे लोगों को खुशी हुई। इस अवसर पर जिला पंचायत प्रमोद चंचल ,, ग्राम प्रधान हराहवा, ग्राम प्रधान विरेपुर, ग्राम प्रधान विद्यानगर,, राजा साहब को शुभचिंतक पारस सिंह, भरत सिंह, विनोद सिंह विद्यानगर, चंदन सिंह भाजपा समर्थक, आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *