Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > जल्द ही पुलिस के गिरिफ्त में होगा नृशंस हत्या का आरोपी-एडीजी

जल्द ही पुलिस के गिरिफ्त में होगा नृशंस हत्या का आरोपी-एडीजी

घटना स्थल पर पहुंच कर ली जानकारी, दिये निर्देश,इनाम बढ़ाकर एक लाख किया
सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोण्डा।अपने एक दिवसीय दौरे पर आये मुख्यालय के नगर कोतवाली के शिव नगर में नृशंसात्मक तरीके से हुये तिहरे हत्याकांड में घटना स्थल पर पहुंचकर उसका निरिक्षण कर पुलिस को जरूरी दिशा निर्देश दिये।
उसके बाद सर्किट हाउस पहुँच कर वहां आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुये एडीजी अखिल कुमार ने बताया कि,जनपद में हुये तिहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस ने कारणों के साथ आरोपी की पहचान कर खुलासा कर दिया है।गिरफ्तारी के लिये पुलिस संभावित स्थानो पर दबिश दे रही है,जल्दी ही आरोपी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।उन्होंने कहा कि, आरोपी अशोक रेलवे में गैंगमैन के पद पर कार्यरत था जिससे संभावना है कि,वह देश के किसी हिस्से में जा सकता है।पुलिस की टीमें सभी संभावित जगहों पर नजरें रख रही है।एडीजी ने बताया कि,आरोपी के ऊपर रखे 50 हजार के इनाम को बढ़ाकर 1 लाख कर दिया गया है।
जल्दी ही उन्हें इसमें सफलता मिलेगी।
उन्होंने पत्रकारों के सवाल पर बताया कि,सभी जनपदों के मुकाबले में गोण्डा में हत्या का ग्राफ नीचे जा रहा है।उन्होंने कहा कि,ऐसी घटनाओं को रोकनेके लिये पुलिस को कड़ी मेहनत की आवश्यकता है ,तभी इस प्रकार की घटनाओं को रोकने में सफल मिल सकेगी। बहरहाल हफ्ते में जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र  समेत तरबगंज व परसपुर थानाक्षेत्रों में हुई छह हत्यायें  दावे के उलट कहानी कुछ और ही बयां कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *