Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > ग्राम सभा नौबरा में ग्राम प्रधान द्वारा तालाब का कराया गया सुंदरीकरण

ग्राम सभा नौबरा में ग्राम प्रधान द्वारा तालाब का कराया गया सुंदरीकरण

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा।झंझरी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा नौबरा में ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा के तहत तालाब का सुंदरीकरण कराया जा रहा है। बताते चलें ग्रामसभा नौबरा के मजरा बजरिया पुरवा में स्थित रतन पांडे नामक तालाब का सुंदरीकरण करवाया जा रहा है। ग्राम प्रधान केशव राम वर्मा ने बताया की यह तालाब बहुत पुराना था, इस तालाब पर मिट्टी खुदाई का कार्य कभी भी नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि इस ग्राम सभा के जो लोग बाहर परदेश में रह कर, मेहनत मजदूरी करके घर परिवार का खर्चा चलाते थे। कोरोना वायरस जैसी महामारी को देखते हुए सरकार द्वारा लाक डाउन लगाए जाने के कारण यह लोग बेरोजगार हो गए थे। और यह लोग परदेस से आकर के गांव में रहने लगे। जिसमें कुछ लोगों के पास खेती-पाती भी नहीं है। मेहनत मजदूरी के अलावा इनके पास और कोई रोजगार नहीं है। ग्राम प्रधान ने बताया इस ग्राम सभा में प्रदेश से आए हुए सभी लोगों से बताया गया है, कि जो लोग इसमें काम करना चाहते हो, वह लोग काम कर सकते हैं, कोई बेरोजगार न रहे। ग्राम प्रधान ने बताया की यहां पर जो तालाब की खुदाई का कार्य चल रहा है, इसमें मजदूर हुसैन अली, हसन अली, राकेश, राम गुप्तार, राम शंकर, किस्मत अली, रामावती, अशोक सहित लगभग 6 दर्जन लोग काम कर रहे हैं। ग्राम प्रधान ने बताया कि इसके बाद बचे हुए कार्य को जल्द पूरा करवाया जाएगा जिससे बाहर से आए हुए लोग कोई बेरोजगार न रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *