Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > जल भराव की समस्या से जूझ रहे प्राथमिक विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चे व अध्यापक,, विभाग के अधिकारी मौन

जल भराव की समस्या से जूझ रहे प्राथमिक विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चे व अध्यापक,, विभाग के अधिकारी मौन

जिला संवाददाता विनोद कुमार सिंह ,,

इस समस्या को दूर करने के लिए जिम्मेदारों से बीते वर्ष से लगाई जा रही है गुहार, ग्राम प्रधान सहित जिम्मेदार कुंभकर्णी नींद में
गोंडा। जनपद के मुजेहना शिक्षा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत दुर्जनपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय छेदा जोत के छोटे-छोटे बच्चे एवं शिक्षक इन दिनों जल भराव की समस्या से जूझ रहे हैं।वहीं विद्यालय में एमडीएम बनने से लेकर शिक्षण कार्य के लिए आवागमन में हो रही दिक्कतों के साथ जहरीले जीव जन्तुओ से छात्रों को गंभीर खतरा बना हुआ है। मालूम हो मामला मुजेहना शिक्षा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत दुर्जनपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय छेदा जोत से जुड़ा है, जहाँ विद्यालय के सामने जल भराव होने के कारण बच्चों को कीचड़ से होकर ही अपने कक्ष तक पहुंचना पड़ता है। यहाँ बच्चे तो बच्चे अध्यापक भी पैंट घुटने तक चढ़ाकर व जूता हाथ में लेकर ही परिसर तक पहुंच पाते हैं। मालूम हो कि पिछले दिनों लगातार हुई बारिश की वजह से विद्यालय की बाउंड्री के अंदर तक जल भराव होने के कारण जहरीले जीव जन्तुओं का डर भी बना रहता है। बच्चों की मानें तो वह कई बार फिसल कर गिर भी चुके हैं। जिसके कारण किताबें व बैग भी भीग कर खराब हो चुके हैं। इस समस्या के संबंध में शिक्षक अश्वनी कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष बरसात के मौसम में यहां जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है, कई बार तो ऐसा हुआ है कि बच्चों को विद्यालय से बाहर खुले आसमान में पढ़ाना पड़ा है। उनका कहना है कि इस समस्या को दूर करने के लिए जिम्मेदारों से बीते वर्ष से ही गुहार लगाई जा रही है किन्तु ग्राम प्रधान सहित सभी लोग अपनी आँखे मूंदे हुए है। वहीं सहायक अध्यापक ने बताया कि ग्राम प्रधान से मिट्टी पटाने के लिए कई बार कहा जा चुका है परन्तु वह हर बार टाल दिया करते हैं।जिससे विद्यालय में एमडीएम बनने से लेकर शिक्षण कार्य के लिए आवागमन में हो रही दिक्कतों के साथ जहरीले जीव जन्तुओ से छात्रों को गंभीर खतरा बरकरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *