Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > इटियाथोक कस्बे में दिखा लॉकडाउन का असर, बंद रही दुकाने सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

इटियाथोक कस्बे में दिखा लॉकडाउन का असर, बंद रही दुकाने सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। इटियाथोक कस्बे में रविवार को लॉकडाउन का असर देखने को मिला। मुख्य बाजार और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और सिर्फ पुलिसकर्मी ही देखने को मिले। आपको बता दे कि कोरोना के लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए शासन ने रविवार को लांकडाउन की घोषणा की है। इसी को लेकर इटियाथोक पुलिस ने क्षेत्र में रविवार को सख्ती बरती तो वहीं लोगों ने भी पुलिस व प्रशासन का पूरा सहयोग किया। इसके चलते चुनाव संबंधी वाहनों को छोड़कर यहां रविवार को सड़कों पर सन्नाटा रहा। लॉकडाउन के कारण इटियाथोक सहित आस पास क्षेत्र के सभी बाजार रविवार को पूरी तरह बंद रहे और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोग घरों में रहे। स्थानीय पुलिस ने बताया कि अपने बचाव के लिए सभी लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं और सिर्फ जरूरी सामान के लिए ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। थाना प्रभारी ने कहा कोरोना से बचाव के लिए लॉकडाउन व इसके नियमों का पालन करना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए हम लोग सभी को लॉकडाउन का पालन करवा रहे हैं और इस महामारी से बचाव करने के लिए उनको जागरुक भी कर रहे हैैं। बावजूद यदि किसी व्यक्ति अथवा संस्था द्वारा नियमों का उल्लंघन किया गया तो इनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी फिर चाहे वह व्यक्ति कितना भी बड़ा रसूखदार व पहुंच वाला क्यों ना हो। वही मोतीगंज थाना क्षेत्र के सभी बाजारे रविवार को पूरी तरह बंद रही लोग अपने घरों पर रहे क्षेत्र के लोगों ने रविवार बंदी और लॉक डाउन का पालन किया मोतीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मानंद सिंह क्षेत्र में भ्रमण करते रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *