Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > इलाज के दौरान शिक्षक की मां का हुआ आकस्मिक निधन कस्बे में शोक की लहर

इलाज के दौरान शिक्षक की मां का हुआ आकस्मिक निधन कस्बे में शोक की लहर

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। इटियाथोक कस्बे में स्थित बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के निवर्तमान प्रधानाचार्य स्वर्गीय लक्ष्मण शरण मौर्य की धर्मपत्नी महेश्वरा देवी का आकस्मिक निधन गुरुवार तड़के हो गया। उनके बड़े पुत्र व परिषदीय विद्यालय इटियाथोक में कार्यरत शिक्षक जितेंद्र प्रकाश मौर्य ने बताया कि रात को 2 बजे अचानक उनके सीने में दर्द हुआ, रात को ही मुख्यालय के नर्सिंग होम में पहुंचे। अस्पताल में पहुंचते ही डॉ0 ने इलाज शुरू किया था कि उन्होने दम तोड़ दिया।
आपको बता दे कि लक्ष्मण शरण मौर्य का इटियाथोक के शिक्षा जगत में बहुत बड़ा नाम था। कई साल पूर्व उनका देहांत हो चुका है। उनके द्वारा पढ़ाये गए क्षेत्र के अनेक छात्र छात्राएं आज अनेक स्थानों पर नौकरी और सामाजिक कार्य कर रहे है।
यही नही उनके देहांत के वर्षों बाद भी उनका जिक्र प्रायः खास अवसरों पर लोगो द्वारा किया जाता है, क्योंकि उन दिनों शिक्षा के स्तर को इटियाथोक कस्बे व बाजार में ऊपर उठाने में श्री मौर्य ने काफी योगदान दिया था।
उनकी धर्म पत्नी महेश्वरा देवी सामान्य गृहिणी थी और सामाजिक कार्यों में भी रुचि लेती थीं। उनके आकस्मिक निःधन पर पूरे क्षेत्र में शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। मेजर डॉ0 अजय कुमार मिश्र, गंगाधर तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी रामराज, अनवर शकील चौधरी, पूर्व प्रधान दिनेश शुक्ल, डॉ0 अखिलेश शुक्ल, देव प्रभाकर पांडे, सुशील पांडे, डॉ0 राम राज, छेददन चौधरी, विनोद कुमार तिवारी, लल्लू जैन, आफाक चौधरी, पीताम्बर धारी मिश्र, विपिन मिश्र, सुनील दूबे, डा0 हरीश शुक्ल, राकेश शुक्ल, बृजेश शुक्ल, पवन शुक्ल, देव नंदन तिवारी, विनोद जैसवाल, राजेश पांडेय, जगदम्बा प्रसाद द्विवेदी, सगीर चौधरी, अशोक मौर्या, सहित अन्य क्षेत्रीय गणमान्य ने उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव गौसेंद्रर पुर में किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *