Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > मुस्लिम धर्म के लोगों में आज से रोजा शुरू हाफिज मोहम्मद मुजम्मिल हुसैन

मुस्लिम धर्म के लोगों में आज से रोजा शुरू हाफिज मोहम्मद मुजम्मिल हुसैन

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। शुक्रवार को रमजान का चांद नजर आ गया है और इसके साथ ही शनिवार से रमजान का पवित्र महीना शुरू हो रहा है। चांद नजर आते ही के साथ मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे को विश करना शुरू कर दिया। शनिवार से एक महीने के लिए खुदा की कड़ी इबादत का पाक महीना शुरू हो गया है। इस एक महीने में मुस्लिम समाज के लोग रोजे रखते हुए अपने खुदा की इबादत करेंगे। मुस्लिम कैलेंडर के अनुसार इस महीने को खुदा की इबादत के लिए काफी पवित्र माना जाता है और इसी के कारण मुस्लिम समाज के लोग सहरी के बाद इफ्तारी तक पानी का घूंट तक नहीं पीते। रमजान का चांद दिखाई देने के अगले ही दिन से रोजे रखे जाते हैं। मान्यता है कि इस दौरान की गई दुआएं कुबूल होती हैं। रमजान के इस खास मौके पर अगर आप भी अपनों से मिल नहीं पा रहे हैं तो अपनो को मुबारक बात कह सकते हैं। हम इस खास रमजान के महीने में आपके लिए लिए हैं खास शायरी, मैसेज और तस्वीरें जिनकी मदद से आप अपनों को रमजान मुबारक कह सकते हैं। हाफिज मोहम्मद मुजम्मिल हुसैन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *