Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > ग्राम प्रधान के ऊपर लगाए गए सारे आरोप सच

ग्राम प्रधान के ऊपर लगाए गए सारे आरोप सच

गोंडा ब्लॉक कटरा बाजार | अक्सर सुर्खियों में रहने वाला ब्लॉक कटरा बाजार का एक मामला फिर से सामने आया है | मामला कटरा ब्लॉक के ग्रामसभा मथुरा का है | यहाँ के ग्राम प्रधान जहीरुद्दीन पुत्र इदरीस द्वारा प्रधानमन्त्री आवास के आवंटन में काफी धांधली की है |सूत्रानुसार प्रधान ने सिर्फ अपने करीबी लोगो से कुछ अनुचित लाभ लेकर आवास आवंटन कर दिया है जिसमे कुछ अपात्र व्यक्ति भी सम्मलित है | जिनका नाम निम्न है -आरिफ पुत्र अलीरजा, अजमेर अली पुत्र साहेब, जुबेर पुत्र रमजान ,अकबर अली पुत्र मोहम्मद हसन ,कल्लू पुत्र बुधई, सुनीता पत्नी समर हाजरा पुत्री फ़कीर आदि है | सूत्रनुसार इन लोगो का पहले से पक्का पुस्तैनी मकान बना हुआ है| इसी के साथ तीन लाभार्थी ऐसे है जिनसे ग्राम प्रधान द्वारा किसी से ३०००० किसी से २५००० और किसी से १०००० हजार रूपये रिस्वत ले ली है जिस वजह से इन लोगो का आवास का कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है| जिसकी शिकायत दिग्विजय सिंह, केसव ,रामदेव व बिहारी द्वारा माननीय जिलाधिकारी महोदय से की गयी | जिसपे जिलाधिकारी महोदय ने B.S.A महोदय गोंडा को जाँच अधिकारी नामित करते हुए एक माह के भीतर जाँच आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था जिस पर B.S.A महोदय द्वारा जांच कर कर आख्या जिला पंचायती राज अधिकारी को सौप सी गयी है और शिकायतकर्ता के द्वारा लगाए गए सारे आरोप सही पाए गए है | दूसरी तरफ ग्राम प्रधान द्वारा शिकायत कर्ता को जान से मारने की और घर बम फेकने की धमकी दी जा रही है और आपको बता दे कि अभी हाल में ही हुए ग्रामसभा मथुरा में गोवंश की हत्या में ग्राम प्रधान अभियुक्त था | सूत्रनुसार ग्राम प्रधान काफी दबंग व शातिर अपराधी है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *