Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > ग्राम पंचायत पहाड़ापुर में ग्राम निधि व मनरेगा का कार्य जोरो पर।

ग्राम पंचायत पहाड़ापुर में ग्राम निधि व मनरेगा का कार्य जोरो पर।

विद्यालय व आंगनवाड़ी के नाम पर तेरह लाख रुपये व्यय।

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। प्रधानो का शपथ ग्रहण होते ही गांव में विकास कार्यों पर तेजी से सरकारी धन व्यय किया जा रहा है। ग्राम पंचायत पहाड़ापुर में वित्तीय वर्ष 2021-22 जुलाई माह तक प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय,आंगनवाड़ी एवं स्वास्थ्य उपकेंद्र में मरम्मत व निर्माण कार्य पर लगभग चौदह लाख रुपये ग्राम निधि से खर्च किया जा चुका है। वहीं उक्त ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के तहत भी तेजी से विकास कार्य किया जा रहा है जो निम्न है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बाउंडरी वाल, सामुदायिक स्थान पर वृक्षारोपण कार्य, परवीन के खेत से रामसभा के खेत तक नाली निर्माण, रामरूप के खेत से राजा प्रसाद के खेत तक नाला निर्माण कार्य, पहाड़ापुर में घनश्याम का सोकपिट निर्माण, पहाड़ापुर में रामानुज का सोकपिट निर्माण, पहाड़ापुर में भगौती बाबा का सोकपिट निर्माण, पहाड़ापुर में बृजेश बाबा का सोकपिट निर्माण, पहाड़ापुर में राजकुमार का सोकपिट निर्माण, हनुमान मंदिर के पास कूप जीर्णोद्धार कार्य, रामचबूतरा के पास कूप जीर्णोद्धार कार्य, रंजीत के खेत से भगौती यादव के खेत तक मिट्टी पटाई कार्य, बच्चन बाबा के घर से शरीफ के खेत तक मिट्टी पटाई कार्य, रामतेज के खेत से रामकुमार के खेत तक मिट्टी पटाई कार्य, मनरेगा योजना के तहत किया जा रहा है वहीं ग्राम पंचायत के विभिन्न मज़रों में विकास कार्य हेतु मनरेगा योजना के तहत लगभग दो दर्जन कार्यों की स्वीकृति भी मिल चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *