Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > गौशालाओं मे भूख प्यास से मर रहे गौवंशों व भ्र्ष्टाचार के मुद्दे पर जिलाधिकारी गोण्डा को ज्ञापन दिया जिसे सिटी मजिस्ट्रेट ने प्राप्त किया

गौशालाओं मे भूख प्यास से मर रहे गौवंशों व भ्र्ष्टाचार के मुद्दे पर जिलाधिकारी गोण्डा को ज्ञापन दिया जिसे सिटी मजिस्ट्रेट ने प्राप्त किया

मनकापुर गोंडा। ग्राम बेसिया चैन में 13 गौवंसो की मृत्यु एंव जनपद गोण्डा के गौशालावो के निर्माण व संचालन में व्यापक स्तर पे हो रहे भरस्टाचार के सम्बंध में। विधानसभा क्षेत्र कटरा बाजार के विकास खण्ड पडरीकृपाल के ग्राम बेसिया चैन में स्थित गौशाला में दिनांक 24/09/20 को गाँव के कई जिम्मेदार व्यक्तियों ने मुझे अवगत कराया कि लगभग 13 गौवंश भूख प्यास व अव्यवस्था के शिकार हो कर मर गए हैं। जिसे कुत्ते नोच कर खा रहे हैं गाँव वालों द्वारा जिला प्रशासन को अवगत कराया गया तत्पश्चात प्रसासन उक्त मृत्यु गौवंसो को उसी गवशाला के प्रांगण में दफन कर दिया जो बहुत ही निन्दनीय व शर्मनाक घटना है इससे पूर्व भी दर्जनों गौवंश भूख प्यास से इस गौशाला में दम तोड़ चुकी हैं।
सिर्फ एक बेसिया चैन ही नही पूरे जनपद के समस्त गौशालावो में गौवंश भूख प्यास व चिकित्सये सुविधा के अभाव में रोजाना दम तोड़ रहे हैं जनपद के समस्त गौशालावो के निर्माण में व्यापक स्तर पर भरस्टाचार हुआ है जिससे पूरा जनपद अवगत हैं गौशाला के संचालन में भी भरस्टाचार फल फूल रहा है। आपसे निवेदन है कि बेसिया चैन गौशाला में घटित गौवंश मृत्यु की घटना के जिम्मेदार के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेऔर यह सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में किसी भी गौवंश की गौशालावो में भूख प्यास व चिकित्सीय सुविधा के अभाव के कारण मृत्यु नही होगी अगर जनपद में गौशालावो के निर्माण व संचालन में भ्रष्टाचार नही रुका तो हम धरने पर बैठने पर मजबूर होंगे।
मुख्य रूप से ज्ञापन देते समय
बीर सिंह बोट एडवोकेट, युवा नेता सुफियान खां अविनाश सिंह दया राम सिंह बोट, शत्रोहन सिंह बोट अतुल सिंह बोट, रहमान वारसी संतोष मौर्या कृष्ण चन्द्र पाण्डे राजेश सिंह अनिल चौधरी,अर्जुन पंडित ,विवेक मिश्रा,आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *