Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > गोंडा पुलिस की आदेश से गोंडा में मंदिर और मस्जिद से उतारा गया लाउडस्पीकर

गोंडा पुलिस की आदेश से गोंडा में मंदिर और मस्जिद से उतारा गया लाउडस्पीकर

जिला संवाददाता विनोद कुमार सिंह,,
गोंडा। धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर हटाए जाने के शासन के आदेश के बाद अब गोंडा में भी पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। बुधवार को जिले में मंदिर और मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर को उतारे गए। पुलिस की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। थाना खरगूपुर में पुलिस ने सुबह पृथ्वीनाथ मंदिर पहुंचकर मंदिर से स्पीकर को करवा दिया, वही मस्जिद पर पहुंचकर वहां लगे लाउडस्पीकर को उतरवाया।
इटियाथोक थाना क्षेत्र स्थित मंदिर व मस्जिद पर जो भी लाउडस्पीकर लगाए गए थे, उनको महंत व मोलबी की देखरेख में उतरवा लिया गया है।थाना कटरा बाजार बीरपुर मे स्थित श्री थानेश्वर महादेव मंदिर से लाउड स्पीकर उतारा गया। इसके साथ ही पुलिस अधिकारी भी धर्मगुरुओं संग बैठक कर आदेश का अनुपालन कराने की अपील कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने यह भी कहा कि आदेश के क्रम में धर्मस्थलों पर तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर नहीं बजाए जाएंगे। ध्वनि तीव्रता इतनी हो कि परिसर के बाहर आवाज न जाए। इटियाथोक थाना परिसर में आयोजित बैठक में थाना प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए लाउड स्पीकर निर्धारित ध्वनि तीव्रता के अनुसार ही बजाएं।
तीव्र आवाज के कारण ध्वनि प्रदूषण होता है, जिसके कारण बुुजुर्गों, छात्रों, रोगियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसलिए अवैध रूप से लगे स्पीकरों, साउंड बाक्सों को हटा लें। यह भी कहा कि शादी समारोह, जुलूस में बिना अनुमति कोई भी लाउड स्पीकरों का प्रयोग नहीं होगा और अनुमति के बाद ही निर्धारित ध्वनि तीव्रता का पालन करते हुए ही लाउड स्पीकर बजाया जा सकेगा।आगामी त्योहारों को देखते हुए उन्होंने अपील की कि बिना अनुमति किसी भी कार्यक्रम का आयोजन न करें व ईद की नमाज के दौरान किसी भी मार्ग को बाधित न करें। इसके साथ ही किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान न दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *