Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > घर में निकले विशालकाय विषधर सांप को देखकर भागे लोग, परिजनों में दहशत

घर में निकले विशालकाय विषधर सांप को देखकर भागे लोग, परिजनों में दहशत

(कर्नलगंज क्षेत्र के ग्राम मुंडेरवा का मामला)

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा(गोंडा) । क्षेत्र में विगत कई दिनों से निरंतर हुई बारिश व गाँव मे आयी बाढ़ की वजह से विषैले जीव-जन्तु अपना स्थान छोड़कर गांव की तरफ भागकर घरों को ठिकाना बना रहे हैं जो ग्रामीणों के लिये मुसीबत का सबब बनते दिखाई पड़ रहे हैं। मालूम हो कि सरयू नदी में आई बाढ़ के कारण क्षेत्र के ग्राम मुंडेरवा (बुधेराज पुरवा) के आसपास बाढ़ का पानी पहुँच गया जिसके चलते एक विशालकाय विषैला सांप गाँव के संजय सिंह के घर मे घुस गया। जिसको देखकर लोग भयभीत होकर वहाँ से भागने लगे तथा घर के लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया। वहीं विषधर सांप घर के एक कमरे में जाकर छिप गया जिसको ढूढ़ने में परिजन काफी देर तक हैरान परेशान रहे। समय करीब साढ़े दस बजे विषैला सर्प कमरे में दिखाई पड़ा लेकिन वह इतना भीमकाय व विषधर लग रहा था कि उसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जायेंगे। उसे देखकर गाँव का हर व्यक्ति दहशतजदा था। काफी प्रयास के बाद भी ग्रामीण उसे कमरे से बाहर निकालने में कामयाब नहीं हो सके। समाचार लिखे जाने तक विषैला सर्प कमरे में ही बैठा रहा रात्रि होने के कारण लोगों की कोई तरकीब काम नही आई तथा परिजन काफी परेशान व भयभीत हैं। गांंव में विषैले सांप के निकलने की सूचना पाकर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह भी मौके पर पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *