Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > गन्ना भुगतान न किए जाने से नाराज कांग्रेसियों ने मिल गेट पर किया धरना प्रदर्शन सुरक्षा व्यवस्था के लिए कई थाने की पुलिस रही मौजूद

गन्ना भुगतान न किए जाने से नाराज कांग्रेसियों ने मिल गेट पर किया धरना प्रदर्शन सुरक्षा व्यवस्था के लिए कई थाने की पुलिस रही मौजूद

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोण्डा। गुरवार को बजाज चीनी मिल कुन्दरखी चौराहे पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र पटेल की अगुवाई किसानों के गन्ना भुगतान को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया इसमें चीनी मिल के महाप्रबंधक गन्ना योगेन्द्र सिंह ने कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं को यह बताया कि आगामी 28 फरवरी तक चीनी मिल सम्पूर्ण भुगतान कर देगी। कार्यकर्ताओं की यह मांग थी कि क्षेत्र के किसानों के गन्ना का बकाया भुगतान कुंदुरखी मिल शीघ्र करें यदि ऐसा नहीं होगा तो जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र पटेल की अगुवाईमें फिर दोबारा धरना प्रदर्शन किया जाऐगा और अनिश्चितकालीन धरना उक्त चीनी मिल गेट पर दिया जाएगा। जीत के क्रम में आज अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है और यह तब तक चलेगा जब तक किसानों का भुगतान नहीं हो जाऐगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन व चीनी मिल प्रबंधन की होगी धरने में नेता दिलीप दिलीप शुक्ला ने भी कहा कि बजाज चीनी मिल किसानो के साथ शौतेला व्यवहार कर रही है। चीनी मिल प्रबंधन यह बताए कि दो प्रतिशत सीएसआर के मद में कहा खर्च कर रही है और कहौबा से निकली चमदई नदी का असितत्व ही खत्म हो गया। जिला प्रवक्ता शिव कुमार दुबे ने कहा अरबो रूपये दबाए हुए बैठी चीनी मिल ने कोविड 19 मे भी नहीं भुगतान किया कई किसानों के बेटियो के हाथ नहीं पीले हो पाए, किसान नेता शुक्ला प्रसाद शुक्ला, अनिल कुमार पांडे,डॉक्टर सद्दाम हुसैन, अल्पसंख्यक अध्यक्ष जैनुलाब्दीन खान पंचम राम सिंह, ओपी शर्मा, डॉ राज बहादुर सिंह ,सत्या पटेल राकेश सिंह संत बक्स मिश्रा मोहम्मद असलम विनोद प्रधान, ओम प्रकाश वर्मा, पप्पू खान बिना धोबी शिव बहादुर सिंह जयंती प्रसाद संदीप प्रजापति विनय धोबी अमरनाथ वर्मा राम लोटन वर्मा लक्ष्मण प्रसाद वर्मा सहित सैकड़ों लोग धरने में शामिल रहे।
इनसेट
मोतीगंज मे काग्रेस नेताओ के धरना प्रदर्शन को देखते हुए पांच थानो की पुलिस वा पीएसी लगी रही थानाध्यक्ष मोतीगंज ब्रम्हानंद सिंह मेन चौराहे पर पुलिस बल के साथ डटे रहे वही कोतवाल देहात वा मनकापुर वजीरगंज, भी मेन गेट वा नहर पुलिया के पास फोर्स के साथ मौजूद रहे वही कोतवाल देहात वा थानाध्यक्ष मोतीगंज के मान मनोव्वल पर काग्रेसी नेताओ ने धरना प्रदर्शन जीएम केन के आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *