Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > एकतरफा कार्यवाही से पुलिस की कार्यशैली संदेह के घेरे में।

एकतरफा कार्यवाही से पुलिस की कार्यशैली संदेह के घेरे में।

गोण्डा। गोण्डा कहोबा चौराहा, जमीनी विवाद के चलते लड़ाई झगड़े में एकतरफा कार्यवाही से स्थानीय पुलिस की कार्यशैली संदेह के घेरे में है। शिकायत करने गए घायल युवक को बिना इलाज किये जेल भेजने का परसपुर पुलिस पर आरोप लगा है। प्रवीण कुमार पुत्र सच्चिदानंद शुक्ला निवासी परेटा बलमत्थर थाना परसपुर ने डीआईजी को पत्र देकर न्याय का गुहार लगाया है। आरोप पत्र में दर्शाया है कि जमीनी विवाद के चलते गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोग लाठी डंडो से लैश होकर बृहस्पतिवार को पीड़ित के घर मे घुसकर गाली गलौज व तोड़ फोड़ करते हुए घर मे मौजूद लोगों की पिटाई कर दी। आरोप लगाते हुए कहा कि दबंगो ने जान से मारने की नियत से गला दबा दिया। बताया कि ग्रामीणों के आ जाने से किसी तरह जान बच सकी। पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब खून से लथपथ पीड़ित मामले की शिकायत करने थाने गया तो दबंगो के विरुद्ध कार्यवाही करने के बजाय पीड़ित को ही थाने में बंद कर दिया। और तीन दिन तक बंद रखने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। व दबंगो के बेजा प्रभाव के चलते स्थानीय पुलिस दबंगो पर कोई कार्यवाही नही कर रही है। अब देखना होगा कि पीड़ित पक्ष को डीआईजी साहेब के दरबार से न्याय मिलती है या पीड़ित अधिकारियों के कार्यालय का गणेश परिक्रमा करता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *