Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मौत के 24 घंटे बीत जाने के बाद चेते प्रशासन ने गांव को किया शील

एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मौत के 24 घंटे बीत जाने के बाद चेते प्रशासन ने गांव को किया शील

गोंडा। कहोबा चौराहा, जिले के विकास खंड छपिया क्षेत्र के भोपतपुर गांव के एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मौत के 24 घंटे बीत जाने के बाद चेते प्रशासन ने गांव को शील किया। बुधवार को गांव को उप जिलाधिकारी और सीओ मनकापुर ,नायब तहसीलदार सी एचसी अधीक्षक डॉ आलोक सिंह एसओ छपिया संजय तोमर ने गांव में पहुंच कर गांव को सील किया। उप जिलाधिकारी हीरालाल यादव ने बताया कि गांव को सील कर हाट स्पाट बना दिया गया है। जिले आई स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीम ने परिजनों सहित अन्य 27 लोगों का सैम्पलिंग किया। सीएचसी अधीक्षक डॉ आलोक सिंह ने बताया कि सैम्पल लेने के बाद सभी लोगों को होम कोरेंटीन कराया है। एसओ संजय तोमर ने बताया कि गांव को सील कर लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।बिदित हो मंगलवार की सुबह भोपतपुर गांव के एक करोना संक्रमित व्यक्ति की बहराइच कोविड लेयर 2 हास्पिटल में मौत हो गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *