Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > दुर्गा प्रतिमा का देर शाम तक हुआ विसर्जन

दुर्गा प्रतिमा का देर शाम तक हुआ विसर्जन

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा (गोंडा)। तहसील क्षेत्र की मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन सोमवार की देर शाम तक होता रहा। इस दौरान तहसील क्षेत्र के अलावा गोंडा इलाके की करीब ढाई सौ से अधिक प्रतिमाओं का सरयू नदी में विसर्जन हुआ। करनैलगंज तहसील क्षेत्र में दशहरे के दूसरे दिन मां दुर्गा की प्रतिमाएँ कटरा घाट स्थित सरयू नदी में विसर्जित की जाती है। जिसमे नगर करनैलगंज, कौडिया, कटरा बाजार, दुबहा बाजार, बालपुर, मैजापुर, चौरी चौराहा, रामापुर, देवापसिया, खान चौराहा, बनगांव, उर्दीगोंडा करुआ, सहित अन्य स्थानों किं प्रतिमाएँ सामिल है। जिनका विसर्जन सोमवार की देर शाम तक जारी रहा। नगर कर्नलगंज के सन्तोषी माता मंदिर प्रांगण में प्रतिवर्ष महा आरती का आयोजन होता रहा। सेवक श्रीराम सोनी ने बताया कि इस बार कोरोना महामारी के चलते प्रशासन ने मंच लगाने व महा आरती का आयोजन करने से रोक दिया था। जिससे एक दो प्रतिमाओं का ही आरती करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। महा आरती का कार्यक्रम न हो पाने से 45 वर्षो का रिकार्ड टूट गया। इस बार
प्रतिमा विसर्जन को लेकर पुलिस प्रशासन काफी चौकस रहा। सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। एसपी शैलेश कुमार पांडेय, एसडीएम ज्ञान चन्द्र गुप्ता, सीआरओ, सीओ व कोतवाल मनीष जाट सहित अन्य थानों के थाना प्रभारी मय फोर्स घाट पर मौजूद रहे। घाट पर कैमरे के साथ प्रकाश व बैरिकेटिंग की व्यवस्था की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *