Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > दुनिया में दान वीरों की कमी नहीं, सोनबरसा स्कूल को दान में मिला फर्नीचर

दुनिया में दान वीरों की कमी नहीं, सोनबरसा स्कूल को दान में मिला फर्नीचर

अजीजुद्दीन सिद्दीकी
मनकापुर गोंडा। सरकार तमाम सारे प्रयास साल दर साल करते हुए बेसिक के विद्यालयों को संवारने में लगी है। स्कूलों को सभी प्रकार से सुविधा संपन्न बनाने का प्रयास कर रही है। पाठ्य पुस्तक से लेकर खेल सामग्री पुस्तकालय आदि के साथ ही साथ आधुनिक उपकरणों व फर्नीचर की व्यवस्था कर रही है। लेकिन ये सारे प्रयास छात्रों व स्कूलों की बड़ी तादाद होने के कारण कम ही पड़ जाते हैं। जिससे बच्चों व शिक्षकों को समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है और अध्ययन अध्यापन में असुविधाओं का सामना करना पड़ता है।
लेकिन ईश्वर ने समाज व समुदाय में ऐसे तमाम सारे दयावान व दानवीरों को पैदा कर रखा है जो सरकारी स्कूल के इन अभाव ग्रस्त बच्चों की समस्याओं से अपने को जोड़कर देखते हैं और अपनी क्षमता अनुसार उसे दूर करने का प्रयास करते हैं।
इसी क्रम में ग्राम बंजरिया झिलाही निवासी राजेंद्र प्रसाद जो कि सेना के भूतपूर्व सैनिक रह चुके हैं एवं वर्तमान में भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय मनकापुर में गार्ड के पद पर तैनात हैं ने कंपोजिट स्कूल सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम मनकापुर को 30 बेंच दान स्वरूप दिया। जिससे कम से कम किसी एक कक्षा के बच्चों को पढ़ने में दिक्कत का सामना ना करना पड़े। बताते चलें कि इस स्कूल के बारे में राजेंद्र प्रसाद सुनते आ रहे थे। ज्यादा जाने का अवसर कोविड के समय में हुआ जब विद्यालय बंद चल रहे थे। स्कूल बंद होने के बावजूद भी शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया गांव गांव शिक्षण सामग्री व श्यामपट्ट ले जाकर बच्चों को मोहल्ला क्लास के जरिए पढ़ाते थे। इससे राजेंद्र प्रसाद और प्रभावित हुए और शिक्षक से संपर्क करके स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। जानकारी प्राप्ति के दौरान यह पाया के बच्चे चटाई पर बैठकर पढ़ते हैं। बड़े बच्चों को बैठकर पढ़ने में ज्यादा झुकना पड़ता है और दिक्कत पेश आती है। बस इसी समस्या को दूर करने के लिए इन्होंने बेंच दान करने के लिए सोचा और आज वह दिन आ गया। इसके पहले इन्होंने मोहल्ला क्लाश के दौरान बच्चों में टॉफी चॉकलेट टूथपेस्ट ब्रश शैंपू आदि का भी वितरण कर चुके हैं।
विद्यालय को दान स्वरूप बेंच मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी मनकापुर विशाल यादव, ए आर पी जितेंद्र वर्मा व सूर्यभान राम, शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया, रामानुज, शताब्दी वर्मा, अमरज्योति शर्मा, सुरेश कुमार, देवेंद्र प्रताप, पूनम यादव, अनुराधा मिश्रा, चित्रावती मौर्य, अमरजीत वर्मा व बच्चों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दानदाता का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *