Home > पूर्वी उ०प्र० > जिला विद्यालय निरीक्षक ने किताब कॉपी बेचने वाले दुकानों का किया निरीक्षण, विभाग द्वारा स्वीकृत किताबो की उपलब्धता की जांच की

जिला विद्यालय निरीक्षक ने किताब कॉपी बेचने वाले दुकानों का किया निरीक्षण, विभाग द्वारा स्वीकृत किताबो की उपलब्धता की जांच की

बलरामपुर । पुस्तक विक्रेताओं में आज हड़कप मच गया जब जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ महराजगंज तराई के राजकीय हाइस्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यपक हफीजुर्रहमान ,व प्रधानाध्यापक राजकीय हाइस्कूल मधवाजोत के चंदन पाठक के द्वारा शहर के प्रमुख पुस्तक विक्रेताओं, हिना बुक डिपो बलरामपुर, रस्तोगी पुस्तक भवन बलरामपुर, यूनिवर्सल बुक सेन्टर बलरामपुर और जय साकेत स्टेशनर्स बलरामपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया एवं शासन की मंशा अनुसार 9 से 12 तक एन सी ई आर टी पाठ्यक्रम पर विभाग द्वारा अधिकृत मुद्रकों की पुस्तकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिचित करने के निर्देश दिए गए।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग प्रयागराज द्वारा दिये गए दिशा निर्देश पर आज शहर के प्रमुख पुस्तक विक्रताओं को विभाग द्वारा अधिकृत मुद्रकों की पुस्तकों की पर्याप्त उपलब्धता,व बिक्री सुनिशित करने हेतु विभाग द्वारा जिले स्तर पर राजकीय हाइस्कूल मधवाजोत के प्रधानाचार्य चंदन पाठक व हफीजुर्रहमान प्रभारी प्रधानाध्यपक राजकीय हाइस्कूल महाराजगंज तराई को जांच अधिकारी बनाया गया है,तथा जिले के सभी राजकीय,अशासकीय,वित्तविहीन,उच्चतर विद्यालय के प्रधानाचार्यो को विभाग द्वारा स्वीकृत प्रकाशकों के नाम व मोबाइल नंबर उपलब्ध करा दिया गया है व निर्देश दिया गया है कि पठनपाठन उन्ही मुद्रकों द्वारा प्रकाशित किताबो द्वारा ही कराए,साथ ही गाईड आदि खरीदने के लिए बाध्य न करे वरना विभागीय दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी,वही जांच अधिकारी हफीजुर्रहमान ने कहा जांच के दौरान, या शिकायत पाए जाने पर पुस्तक विक्रेता के ऊपर भी दंडात्मक कार्यवाही की जा सकती है।
विभाग द्वारा उठाये गए कदम की सराहना आम लोगो द्वारा सोशल मीडिया पर की जा रही है वही मनमानी फीस लेने वाले विद्यालयों और रसीद न देने वाले पुस्तक विक्रताओं पर भी कार्यवाही करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *