Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > डीएम कार्यालय पहुंचकर ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ काटा हंगामा

डीएम कार्यालय पहुंचकर ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ काटा हंगामा

सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश पर जिला पूर्ति कार्यालय में पूर्ति निरीक्षक की टीम ने सैकड़ों ग्रामीणों का लिया बयान
अजीजुद्दीन सिद्दीकी
मनकापुर गोंडा-जिला अधिकारी मार्कंडेय शाही दिन रात मेहनत कर गरीबों का हक गरीबों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं तो दूसरी तरफ पूर्ति निरीक्षक के लापरवाही के चलते आए दिन एक ना एक मामला सामने आता रहता है। बताते चलें कि झंझरी ब्लॉक क्षेत्र के लक्ष्मणपुर जाट के रहने वाले सैकड़ों ग्रामीणों ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंच कर हंगामा काटा तो सिटी मजिस्ट्रेट ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर सैकड़ों ग्रामीणों की बात को सुनते हुए उनका प्रार्थना पत्र लिया और तत्काल जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र कुमार यादव को फोन मिला कर निर्देश जारी किया कि जल्द से जल्द जांच करा कर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई करें उसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने सैकड़ों ग्रामीणों को भरोसा दिया कि जांच होने के बाद कोटेदार मालती देवी के खिलाफ कार्रवाई होगी, ग्रामीणों के अनुसार उनको जिला पूर्ति कार्यालय बुलाया गया तो सैकड़ों ग्रामीणों ने आपूर्ति कार्यालय पहुंचकर पूर्ति निरीक्षक के समक्ष अपना बयान कोटेदार मालती देवी के खिलाफ दर्ज कराया। जानकारी देते हुए लक्ष्मनपुर जाट के सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार मालती देवी के यहां अंगूठा लगवा लेते हैं और कई बार दौड़ते रहते हैं और राशन नहीं देते हैं कभी-कभी तो कई माह बीत जाता है उसके बावजूद भी हम लोगों को राशन नहीं देते हैं कभी कदार राशन कम और पैसा ज्यादा लेकर देते हैं। जिला अधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में वकील,राजमना,माधव,प्रदीप,गौरा,निजाम,चंद्रपाल,रा किशोर, रमेश,दुर्गा प्रसाद,रानी देवी बीट्टा,सुधा पति,गुड़िया, आसमा,रघु,निशा,मुन्ना देवी, सलमा,राम लली,गुड़िया, आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *