Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > दीपावली का त्यौहार आते ही बाजार में मिष्ठान विक्रेता अभी से ही मिठाइयों की दुकान को सजाने लगे हैं

दीपावली का त्यौहार आते ही बाजार में मिष्ठान विक्रेता अभी से ही मिठाइयों की दुकान को सजाने लगे हैं

मोतीगंज गोंडा | जहां एक तरफ करवा चौथ का त्यौहार समाप्त हो गया वहीं दीपावली त्यौहार नजदीक आ रहा है जिससे बाजारों में अभी से ही मिठाइयों की दुकानें सजने लगी है दीपावली का त्यौहार 27 अक्टूबर को है लेकिन बाजार के मिष्ठान विक्रेता अभी से ही मिठाइयों की दुकान को सजाने लगे हैं मिष्ठान विक्रेता घनश्याम गुप्ता राजन गुप्ता महेश गुप्ता सत्यम मोदनवाल ने बताया कि अभी से ही मिठाइयों के खरीदार नाते रिश्तेदारी में जा रहे हैं और रिश्तेदारों के लिए अच्छा पेड़ा कलाकंद बर्फी बेसन के लड्डू एवं बूंदी के लड्डू अपने रिश्तेदारों के लिए खरीद रहे हैं दुकानदारों ने बताया की दीपावली के 2 दिन पहले से हम लोग अपने यहां तैयार की गई मिठाइयों को बेचते हैं जिसे लोग पसंद भी करते हैं करवा चौथ के बाद मिठाइयों की दुकान मिठाइयों की बिक्री शुरू हो गई है वहीं धनतेरस के दिन दुकान लगाने वाले कुछ लोगों ने पहले से ही बर्तन चांदी के सिक्के सहित अन्य सामान इकट्ठा कर रहे हैं बताते चलें कि मोतीगंज बाजार एक छोटा सा बाजार है फिर भी यहां पर धनतेरस के दिन दूर-दराज के लोग मिठाई के अलावा बर्तन चांदी के सिक्के व अन्य सामान खरीदने आते हैं इसीलिए धनतेरस की तैयारियां हम लोग पहले से ही कर लेते हैं जो धनतेरस में बिकता है उस सामान को अभी से हम लोग इकट्ठा कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *