Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का त्यौहार।

धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का त्यौहार।

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। जन्माष्टमी त्यौहार के मौके पर गाँव व शहर कान्हा के रंग में रंग गया। हरे कृष्णा-हरे रामा के जयघोष से माहौल भक्तिमय रहा।पूरे क्षेत्र में सोमवार को जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया।कस्बे व गाँव के मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम हुए। भक्तों ने परिवार सहित पूजा अर्चना व धार्मिक अनुष्ठान में बढ़चढ़ कर भाग लिया। परिसर थाना कटरा बाजार में बड़े हर्षोल्लास व धार्मिक रीति रिवाज से जनमाष्टमी का त्यौहार मनाया गया। कीर्तन भजन होता रहा और प्रभारी निरीक्षक बृजेश पांडेय श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन रहे। वहां पहुंचे तमाम लोगो ने कटरा बाजार पुलिस के जवानों को जनमाष्टमी त्यौहार की शुभकामनाएं देकर प्रसाद युक्त भोजन ग्रहण किया। खास बात यह रही कि हर वर्ष की उलट इस वर्ष इंद्र देवता की कृपा बनी रही क्षेत्र में कहीं भी जन्माष्टमी की रात बारिश नही हुई। अपने घरों से दूर अपनी कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस के जवान काफी खुश नज़र आए और गले लगाकर एक दूसरे को जन्माष्टमी की बधाई दी। वहीं क्षेत्र में कई जगहों पर भक्तों ने घंटों कतार में लगकर भगवान श्रीकृष्ण का दर्शन किया।कोरोना महामारी के चलते पिछले वर्ष जन्माष्टमी पर्व सादगी से मनाया गया था, लेकिन इस बार मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। भक्तों ने परिवार समेत मंदिरों में पहुंच कर कान्हा का दर्शन किया और कोरोना से मुक्ति की कामना की। कान्हा की वेशभूषा में मंदिरों में पहुंचे छोटे बच्चे आकर्षण का केंद्र बने रहे।मंदिरों में शाम छह बजे से भजन-कीर्तन का कार्यक्रम शुरू हुआ जो देर रात तक चला। आस्था पिरोये क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना रहा है। भक्तों ने नाच गाकर कीर्तन भजन कर कान्हा के जन्म की खुशियां मनाई। क्षेत्र के विभिन्न मंदिर में भक्तो द्वारा श्रद्धापूर्वक भगवान श्री कृष्णा को 56 भोग लगाए गए। क्षेत्रीय विधायक बावन सिंह, प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख भवानी भीख शुक्ला, ननके खां, प्रधान पहाड़ापुर अनिक कुमार श्रीवास्तव, प्रधान गोड़वा राजेश तिवारी, शूर्य प्रकाश बाबा, अनूप सिंह सहित कई गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में पहुंचकर पुलिसकर्मियों व क्षेत्रवासियों को जन्माष्टमी की ढेर सारी सुभकामनाएँ दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *