Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > देखरेख के अभाव में गौशाला में मर रहे छुट्टा जानवर

देखरेख के अभाव में गौशाला में मर रहे छुट्टा जानवर

जिम्मेदार बने अनजान

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोण्डा। देख रेख के अभाव में गौशाला में मर रहे छुट्टा जानवर जिम्मेदार बने अंजान।
आपको बतातें चले पंडरीकृपाल ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा कपिसा में बना गौशाला का देखरेख करने वाला कोई नहीं है कपिसा निवासी दिलावर,नत्थूराम,विजय कुमार अजय कुमार,राम संजीवन, अंशू,रामधन,रंजीत वर्मा, जैश करन,रामविलाश,राम अदालत फौजदार,पर्दीप कुमार,सीताराम सहित अन्य लोगों ने बताया कि एक बछडा गौशाला में दो दिन से मरा पडा हुआ है जिससे उसके शरीर से बदबू भी आने लगा है।गौशाला में जो जानवर है वह भी उसी मरे हुए बछडे के कारण सारे पशुओं में बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है।वहाँ के लोगों ने बताया कि यहाँ गौशाला की देखरेख करने वाला चौकीदार भी नही है।गौशाला में लगा सौरऊर्जा का बैटरी भी गायब है और तसला बाल्टी गायब है।जानवरों को पानी पीने के लिए हौज व तालाब सूखा पडा हुआ है।भूसा रखने के लिए भण्डार रूम नहीं है,वाउंडरीवाल नही है। और लोगों ने बताया कि यहाँ गौशाला में भूसा चारा की व्यवस्था नहीं है।पशुओं को खाने के लिए जो हौज बनवाया गया था उसमें शीशम का पेड उगा हुआ था जिसको कटवाया गया है।लोगों ने बताया कि गौशाला में जानवरों को आजादी नहीं है यह जानवर हमेशा खूँटा में बँधे रहते हैं।गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है।चारा पानी न पाने के कारण इनकी मौत होती रहती है और जिम्मेदार अंजान बने हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *