Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > कोरोना के खिलाफ घर-घर चलेगा जागरूकता अभियान

कोरोना के खिलाफ घर-घर चलेगा जागरूकता अभियान

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कोशिशें तेज कर दी हैं। इसके तहत बुधवार (5 मई) से विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें अब पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर घर-घर जाकर एक फिर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए लक्षण के बारे में बताएंगी। सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार इत्यादि लक्षण मिलने पर मरीजों को घर पर मेडिकल किट उपलब्ध कराएंगी। यह अभियान पांच दिन यानी 9 मई तक चलेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राधेश्याम केसरी का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना उपचाराधीनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र की जनता को औषधियां तथा उपचार सुलभ रूप से उपलब्ध कराने के लिए बुधवार से विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान दो सदस्यीय टीम कोविड रोग के नवीन लक्षणों, रोग से बचाव के उपायों, उपलब्ध जांच एवं उपचार सुविधाओं के विषय में लोगों को अवगत कराएगी। साथ ही ऐसे लक्षण वालों को दवा मुहैया कराएंगी।
वहीं सर्विलांस अधिकारी डॉ एपी सिंह ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर ही कार्य योजना बनाई जा रही है। प्रत्येक टीम में आशा, आंगनबाड़ी, अध्यापक अथवा निगरानी समिति के सदस्य उपलब्धता के आधार पर कुल दो सदस्य ही चयनित किए जाएंगे। यह विशेष अभियान पांच दिनों तक चलेगा। आवश्यक होने पर इसे आगे बढ़ाया भी जा सकता है। प्रत्येक टीम को छह मेडिसिन किट भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि सभी टीम लक्षण वाले व्यक्तियों को सूचीबद्ध कर उनकी सूचना ब्लॉक तथा जनपद मुख्यालय को प्रेषित करेंगी। ऐसे सभी व्यक्तियों की नजदीकी जांच केंद्र पर जाकर जांच कराई जाएगी। कार्य योजना फॉर्मेट, रिर्पोटिंग फॉर्मेट, मेडिसिन किट के साथ रखे जाने वाले पंपलेट के प्रारूप टीम को अपने साथ रखने होंगे।
सतर्कता कोरोना से बचाव का बेहतर उपाय :
जिला चिकित्सालय के फिजीशियन डॉ समीर गुप्ता का कहना है कि सतर्कता कोरोना से बचाव का बेहतर उपाय है। संक्रम से बचने के लिए बिना गले लगे एक दूसरे का अभिवादन करें, शारीरिक दूरी रखें, मास्क लगाएं, व आंख, नाक और मुंह को गंदे हाथों से न छुएं। इसके अलावा श्वसन संबंधी सफाई व सुरक्षा का पालन करें। हाथों को नियमित धुलें, तंबाकू का इस्तेमाल न करें एवं अलग-अलग सतहों को नियमित कीटाणुरहित (सैनिटाइज) करते रहें। कार्यस्थल / घर से बाहर भीड़ वाले स्थानों जैसे- डेयरी, अस्पताल, दवा की दुकान व ऐसी ही भींड- भांड़ वाली अन्य जगहों पर कम से कम 6 फीट या 2 गज की शारीरिक दूरी रखें। मास्क का इस्तेमाल कदापि न भूलें। मास्क संक्रमण की संभावना या श्वसन संबंधी रोगों की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण है।
कोरोना के पुराने व नवीन लक्षण –
– बुखार
– खांसी
– शरीर दर्द अथवा सर दर्द
– सांस लेने में कठिनाई / सांस फूलना
– स्वाद अथवा खुशबू महसूस न होना
– बुखार के साथ दस्त
– बुखार के साथ त्वचा पर चकत्ते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *