Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > दिपों के इस त्योहार के दिन आपको कुछ बेहद ही जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए

दिपों के इस त्योहार के दिन आपको कुछ बेहद ही जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए

मोतीगंज गोंडा । दिवाली इस बार 27 अक्टूबर को है। दिपों के इस त्योहार के दिन आपको कुछ बेहद ही जरूरी बातों का ध्यान रखना होता है ताकि आपके घर में समृद्धि आ सके। दरअसल, शास्त्रों का मानना है कि दिवाली के दिन घर में महालक्ष्मीजी विचरती हैं। ऐसे में इस दिन घर को साफ-सुथरा और सजाकर रखना चाहिए। इसलिए इस दिन महालक्ष्मी की पूजा होती है। दीपावली धनतेरस, नरक चतुर्दशी तथा महालक्ष्मी पूजन, गोवर्धन पूजा और भाईदूज- इन पर्वों का मिलन है। आइए जानते हैं दिवाली के दिन आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
दिवाली के दिन आपको सुबह-सुबह स्नान कर नए कपड़े पहनने चाहिए। घर को सजाकर पकवान बनाने चाहिए। घर और परिवार में अपने से बड़ों का आशीर्वाद लेना चाहिए।
शाम को आपको फिर से स्नान करके महालक्ष्मी की पूजा की तैयारी करनी चाहिए। आप चाहें तो घर की दीवार को चूने अथवा गेरू से पोतकर लक्ष्मीजी का चित्र बनाएं। या फिर बाजार से खरीदकर लाई गई महालक्ष्मी जी की फोटो लगा सकते हैं। लक्ष्मीजी के चित्र के सामने एक चौकी रखकर उस पर मौली बांधें। इस पर गणेशजी की मिट्टी की मूर्ति स्थापित करें। इसके बाद पूजा करें।  जानकारी देते हुए पंडित कल्पनाथ पांडे रुद्र गढ़ नौसी पंडित पुरवा धानेपुर ने बताया
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *