Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > दबंगों ने चक मार्ग पर छप्पर रखकर रास्ता किया बंद

दबंगों ने चक मार्ग पर छप्पर रखकर रास्ता किया बंद

दर्जनों लोगों ने मुख्यमंत्री सहित जिले के उच्च अधिकारियों से लगाई न्याय के गुहार,,
अवध की आवाज ब्यूरो चीफ गोंडा विनोद कुमार सिंह,,
गोंडा। दबंगों ने चक मार्ग पर छत पर रख कर गांव वालों का रास्ता किया बंद उक्त प्रकरण तहसील सदर थाना धानेपुर के ग्राम पंचायत रूद्र गढ़ नौसी के मजरा पंडित पुरवा की है उक्त गांव निवासी कल्पनाथ पांडे पुत्र पहलाद पांडे व विष्णु दत्त पांडे दिवाकर प्रसाद विनोद पांडे सहित दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने मुख्यमंत्री पोर्टल 1076 व उप जिला अधिकारी सदर तथा समाधान थाना दिवस में कई बार शिकायत की और प्रार्थना पत्र दिया लेकिन 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक रास्ता नहीं खुल सका आपको बताते चलें कि राजस्व टीम द्वारा कई बार उक्त चक मार्ग की पैमाइश की गई जिसकी रिपोर्ट भिन्न-भिन्न लेखपाल व राजस्व टीम द्वारा लगाया गया पीड़ितों का आरोप है कि चक मार्ग संख्या 226 497 चक मार्ग को गांव के ही दबंग भभूति प्रसाद अमरनाथ रामकुमार दीनानाथ वशिष्ठ अविनाश आदि द्वारा चक मार्गो पर जबरन कब्जा करके पेड़ लगा लिया व्हाट्सएप पर रखकर चन्नी बना ली है जिससे गांव के लगभग दो दर्जन ज्यादा लोगों का आवागमन बंद है इस विषय में पूर्व राजस्व निरीक्षक चंद्रभूषण तिवारी व हल्का लेखपाल अकलीम द्वारा बीते वर्ष 11 दिसंबर 2020 को पैमाइश की गई जिसमें राजस्व टीम ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि पीड़ित लोग जिस चमार की पैमाइश कराना चाहते हैं वह नक्शे में है ही नहीं वहीं दूसरी तरफ यह भी रिपोर्ट राजेश कर्मियों द्वारा लगाया गया कि गाटा संख्या 226 के उत्तर चक मार्ग 496 खाली पड़ा है पीड़ितों का आरोप है कि चक मार्ग खाली नहीं है बल्कि उस पर पेड़ लगे हैं और छप्पर रखकर कब्जा किया गया है दूसरी तरफ इसी राजस्व टीम द्वारा दोनों पक्षों की मौजूदगी में पैमाइश की गई तो राजस्व टीम द्वारा रिपोर्ट लगाय की पूर्वी तरफ चक मार्ग खाली है और रास्ता बना है चल रहा है लेकिन पश्चिम किनारे पर अमरनाथ के तरफ चक मार्ग पर लिपटिस यदि के पेड़ लगे हैं तथा चक मार्ग में छोटा छप्पर रखकर चन्नी बनाई गई है जिसे नाक कर खाली कराने का निर्देश दिया गया है महीनों बीतने के बाद भी वर्तमान लेखपाल शेष प्रताप सिंह द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई गई आईजीआरएस संख्या 9211 83 000 16 176 पर अपनी जांच आख्या रिपोर्ट जो लगाया गया वह चौंकाने वाली है लेखपाल द्वारा जांच रिपोर्ट में दर्शाया है कि पुरानी रंजिश के कारण शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत की गई है और रास्ता निर्विवाद है जबकि वास्तविकता यह है कि 1 वर्ष बीतने के बाद भी रास्ता आज भी बंद है और राजेश टीम द्वारा बार-बार गलत रिपोर्ट लगाकर शासन को गुमराह किया जा रहा है और पीड़ित को न्याय नहीं मिल रहा है पीड़ित कल्पनाथ पांडे सहित गांव वालों ने जिले से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत की लेकिन पीड़ितों को न्याय नहीं मिला रास्ता जस का तस बंद है जिससे लोगों में रोष व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *