Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > डीएम ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाने व कड़ी कार्यवाही के दिए निर्देश

डीएम ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाने व कड़ी कार्यवाही के दिए निर्देश

सुरेश कुमार तिवारी

कहोबा चौराहा गोंडा।  डीएम मार्कण्डेय शाही ने आबकारी व पुलिस विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे आपसी समन्वय बनाकर अवैध शराब निष्कर्षण के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करेें तथा लगातार अभियान चलाकर ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही करें।
जिलाधिकारी ने कहा है कि पुलिस विभाग, आबकारी एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें गठित कराकर अवैध मद्य निष्कर्षण तथा इसके कारोबार पर प्रभावी अंकुश रखा जाए तथा इन गतिविधियों मंे संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित कराते हुए प्रवर्तन कार्य की दैनिक रिपोर्ट उन्हें उपलब्ध कराने के निर्देश पूर्व में ही उनके दिए गए हैं परन्तु यह अनुभव किया गया है कि आबकारी विभाग व पुलिस विभाग के स्तर से प्रवर्तन कार्यवाही नियमित रूप से सुनिश्चित नहीं कराई जा रही है।
डीएम ने इस पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए कि शराब के अवैध कारोबार के विषय में अभिसूचना संकलन कर पुलिस विभाग, राजस्व विभाग एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों के माध्यम से नियमित रूप से प्रवर्तन कार्यवाही सम्पादित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को यह भी निर्देश दिए हैं कि समस्त आबकारी निरीक्षकों को निर्देशित करें कि वह अपनी तैनाती की तहसील मुख्यालय पर आवासित रहकर राजस्व, विकास व पंचायतीराज विभाग के फील्ड स्तरीय कार्मिकों से प्राप्त सूचना के आधार पर नियमित रूप से सम्बन्धित उप जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही सुनिश्चित कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *