Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > चौंकिए नही साहब, विकास खण्ड वजीगंज अंतर्गत कोड़र चौराहे पर झोलाछाप चला रहा अवैध क्लीनिक व अवैध मेडिकल स्टोर

चौंकिए नही साहब, विकास खण्ड वजीगंज अंतर्गत कोड़र चौराहे पर झोलाछाप चला रहा अवैध क्लीनिक व अवैध मेडिकल स्टोर

डीएम साहब यह फाइल फोटो कोड़र चौराहा पर हो रहा संचालित

सुरेश तिवारी

कहोबा चौराहा,गोण्डा। विभागीय खाऊ-कमाऊ नीति कहें या रहमदिली के चलते झोलाछापों द्वारा बेखौफ होकर कस्बे से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक अवैध क्लीनिक सहित मानक विहीन मेडिकल स्टोर संचालित किए जाने से विभागीय संलिप्तता की बू आ रही है। विकास खण्ड वजीरगंज अंतर्गत कोडर चौराहा पर शेषराम नामक युवक द्वारा अवैध मेडिकल स्टोर व अवैध क्लीनिक संचालित कर स्वास्थ्य अधिकारियों को अपना परिचित व हितैषी बताया जा रहा है। इतना ही नही कोड़र चौराहे पर कई अवैध व मानक विहीन मेडिकल स्टोर संचालित हो रहे हैं जो वीडियो में साफ देखा जा सकता है। यहां तो आलम यह है कि मेडिकल स्टोर पर नाबालिग बैठकर दवाओं की विक्री कर लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जिसकी बार बार खबर प्रकाशित होने व जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के बावजूद औषधि निरीक्षक द्वारा जांच नही किया जा रहा है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि यदि डीएम के आदेश के बावजूद भी औषधि निरीक्षक जांच व कार्यवाही नही करती हैं तो यह अनुशासन हीनता की श्रेणी में आता है या नही । यदि यह अनुशासन हीनता की श्रेणी में आता है तो डीएम द्वारा औषधि निरीक्षक के विरुद्ध कार्यवाही न किए जाने से कई तरह के सवाल पनप रहे हैं। मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी राधेश्याम केसरी ने कहा मामला संज्ञान में आया है दीपावली के बाद टीम गठित कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *