Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > छप्पर सहित मिट्टी की दीवाल ढही छप्पर के नीचे दब कर 70 वर्षीय वृद्धा की हुई मौत।पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव।

छप्पर सहित मिट्टी की दीवाल ढही छप्पर के नीचे दब कर 70 वर्षीय वृद्धा की हुई मौत।पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव।

गोंडा।थाना मोतीगंग क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से कच्चे मकानों के गिरने का सिलसिला जारी है।की बीती रात थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गढी के मजरा बिगहिया तिवारी पुरवा में कच्चे पूस के मकान गिरने से दबकर एक वृद्धा की मौत हो गई।
मोतीगंज थाना अध्यक्ष ब्रह्मानंद सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के गढ़ी ग्राम पंचायत के मजरा बिगहिया तिवारी पुरवा के निवासी अवधेश कुमार तिवारी ने दूरभाष पर बताया कि मेरी दादी कच्चे फूस के मकान में सो रही थी कि अचानक मिट्टी की दीवार गिर गई। जिससे मिट्टी की दीवाल व छप्पर के नीचे दबकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक राकेश पाल को मौके पर भेजा गया जहां शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया।
उप निरीक्षक राकेश पाल ने बताया कि मृतका सूरसती पत्नी स्वर्गीय शान्ति प्रसाद तिवारी (70) वर्ष की मिट्टी की दीवार गिरने से छप्पर के नीचे दबकर वृद्धा की मौत हो गई उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। आपको बताते चलें कि इसके पूर्व में भी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कौरहे के चपरतला गांव निवासी कृष्ण कुमार वर्मा का भी भारी बरसात होने से मकान धराशाई हो गया।
इसी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत वीरेपुर निवासी राम उगर वर्मा का खपरैल मकान भारी पानी गिरने से गिर गया।
तहसील मनकापुर के राजस्व निरीक्षक ज्ञानचंद भारती ने बताया कि सूचना मिली है मौके पर हल्का लेखपाल को भेजा गया है । मृतक के परिजनों को तहसील प्रशासन से हर संभव मदद व आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *