Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > 62 दिन बाद पैसेंजर ट्रेन चलने से क्षेत्रवासी खुश

62 दिन बाद पैसेंजर ट्रेन चलने से क्षेत्रवासी खुश

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा । 62 दिन पहले रेलवे विभाग द्वारा गोरखपुर से गोंडा तक जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को बंद कर दिया गया था जिससे दर्जनों न्याय पंचायत के लोगों को गोंडा मनकापुर बस्ती गोरखपुर लखनऊ यदि स्थानों पर जाने के लिए काफी परेशानी हो रही थी अगर किसी को लखनऊ या कानपुर गोरखपुर बस्ती जाना हो तो उन्हें ऑटो या बस से गोंडा जाना पड़ता था और मोतीगंज से गोंडा का किराया ₹50 अदा करना पड़ता था वही पैसेंजर ट्रेन से लोग गोंडा सस्ते किराए में जाकर मेल एक्सप्रेस ट्रेन पकड़कर अन्य स्थानों को जाते थे लेकिन लेकिन रेलवे विभाग द्वारा ट्रेन बंद कर देने से सभी लोग परेशान थे रविवार 27 जून को रेल विभाग द्वारा पुणे पैसेंजर ट्रेन चलाई जाने से मोतीगंज सहित आसपास के क्षेत्रों के लोग काफी खुश हैं यह ट्रेन गोरखपुर से चलकर gonda तक सभी स्टेशनों पर रुकती हुए जाएगी और देर शाम को वापस गोरखपुर सभी स्टेशनों पर रुकती हुई जाए जाएगी पैसेंजर ट्रेन चल जाने से लोगों में काफी खुशी दिखी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *