Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > बुनियादी साक्षरता एवम प्राथमिक अंकीय दक्षता प्राप्त करने हेतु हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन ।

बुनियादी साक्षरता एवम प्राथमिक अंकीय दक्षता प्राप्त करने हेतु हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन ।

अजीजुद्दीन सिद्दीकी
मनकापुर गोंडा। बुधवार को ब्लॉक सभागार वजीरगंज पर हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन ए आर पी घनश्याम मौर्य ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख पंकज सिंह एवम विशिष्ठ अतिथि बाल विकास परियोजना अधिकारी दुर्गेश कुमार गुप्ता एवं आमंत्रित अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी शेर बहादुर सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवम अध्यापकों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वजीरगंज के खंड शिक्षा अधिकारी हर्षित पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में आधारभूत साक्षरता के प्रथम सोपान के रूप में सरकार ने प्राथमिक शिक्षा को चिन्हित किया है। बुनियादी साक्षरता एवं प्राथमिक अंकीय दक्षता प्राप्त करने हेतु प्राथमिक शिक्षा का सार्वभौमिकरण किए जाने की आवश्यकता है। ए आर पी घनश्याम मौर्या ने बताया कि बुनियादी साक्षरता हेतु आयु 3 वर्ष से लेकर 8 वर्ष के बच्चों को निर्धारित अधिगम स्तर की प्राप्ति के उद्देश्य से शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निपुण भारत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। ए आर पी अशोक कुमार मौर्य ने बताया कि निपुण भारत कार्यक्रम के अंतर्गत बाल विकास सेवा एवम पुष्टाहार विभाग एवम शिक्षा विभाग के अध्यापकों के मध्य समन्वय स्थापित करने हेतु राज्य स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी का गठन किया गया है। कार्यक्रम को संचालित करते हुए वजीरगंज के बाल विकास परियोजना अधिकारी दुर्गेश कुमार गुप्ता ने बताया कि गत वर्ष प्रदेश के लगभग 90000 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को ECCE का प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। ए आर पी धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि नई शिक्षा नीति 2020 के 5+3+3+4 के मानक पर विस्तृत चर्चा की और निपुण भारत कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व प्राथमिक शिक्षा एवं प्राथमिक शिक्षा कक्षा1,2 व 3 हेतु निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने संबंधी जानकारी से सभी को अवगत कराया।कार्यक्रम को ए आर पी गंगेश्वर प्रसाद एवम संजय कुमार ने संबोधित करते हुए बुनियादी शिक्षा के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी। मुख्य सेविका दीपाली सिंह ने बताया कि आंगनबाड़ी और शिक्षा विभाग में समन्वय की नितांत आवश्यकता है इसके समन्यवय से नई शिक्षा नीति के उद्देश्यों को प्राप्त करने में हम अवश्य सफल होंगे।कार्यक्रम को मिशन शक्ति कार्यक्रम वजीरगंज के नोडल समन्यवक सुनील कुमार आनंद एवम राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डा0 राजेश प्रताप सिंह ने संबोधित किया।कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के मनोज शर्मा,आनंद देव सिंह,अवनीश पांडेय, माधव राम शुक्ला,प्रमोद सिंह एवम नरेंद्र कौशल, शिव शंकर सिंह, सुनील गोस्वामी, विष्णु गुप्ता, मिथिलेश विश्वकर्मा,राज श्री सिंह, इफ्तखार अहमद,विशाल शर्मा,शिव कुमार जायसवाल,सुधा कश्यप, नीलम मौर्या आदि अनेक शिक्षक एवम आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *