Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > भारतीय स्टेट बैंक से आई रजिस्ट्री को पोस्टमैन द्वारा प्राप्तकर्ता को न देकर फर्जी हस्ताक्षर बनाकर दूसरे को बांटा गया

भारतीय स्टेट बैंक से आई रजिस्ट्री को पोस्टमैन द्वारा प्राप्तकर्ता को न देकर फर्जी हस्ताक्षर बनाकर दूसरे को बांटा गया

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। मोतीगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिपरा-भिटौरा निवासी रंजीत कुमार भारती ने आरोप लगाते हुए डाक विभाग के उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया है तथा मोतीगंज थाने पर भी प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि भारतीय स्टेट बैंक से हमारे नाम स्पीड पोस्ट से चेक बुक आया हुआ था। जिसे हल्का पोस्टमैन मणि प्रकाश शुक्ला ने मुझे न देकर किसी दूसरे से फर्जी हस्ताक्षर बनाकर चेक बुक रख लिया गया। उसने बताया कि हमारा चेक बुक भारतीय स्टेट बैंक से स्पीड पोस्ट रजिस्ट्री द्वारा आया हुआ था। जब हमें पता चला तो हमने इसकी शिकायत डाक विभाग के उच्च अधिकारियों सहित मुख्यमंत्री पोर्टल 1076 पर भी दर्ज कराया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस संबंध में मोतीगंज थाने पर भी एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें उसने आरोप लगाया है कि मेरे नाम से आया हुआ कई रजिस्ट्री पत्र मुझे न देकर पोस्टमैन द्वारा फर्जी तरीके से हस्ताक्षर करा कर दूसरे को दे दिया जाता है और मुझे पता नहीं चलता है। जिससे मैं मानसिक एवं दिमागी रूप से काफी परेशान हूं।उसने मोतीगंज थाने पर दिए गए प्रार्थना पत्र पर उक्त पोस्टमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई करने तथा भारतीय स्टेट बैंक से स्पीड पोस्ट चेक बुक दिलाने की मांग की है। उसने पोस्टमैन पर यह भी आरोप लगाया की अनुसूचित जाति होने के कारण हमारे साथ भेदभाव किया जा रहा है। इसी का फायदा उठाकर पोस्टमैन द्वारा मेरे व मेरे परिवार के नाम से आई कोई भी रजिस्ट्री मुझे और मेरे परिवार को न देकर दूसरे से फर्जी हस्ताक्षर कराकर, प्राप्त कर लिया दिखाया जाता है जो कि मुझे नहीं मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *