Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > कोहरे के कारण ट्रैक्टर खुदे माइनर में पलटा , एक की हालत गम्भीर

कोहरे के कारण ट्रैक्टर खुदे माइनर में पलटा , एक की हालत गम्भीर

खुदे माइनर में टैक्टर पलटने से चालक की हालत गंभीर।

मोतीगंज।गोण्डा।छपिया थानाक्षेत्र के ग्राम रामदत्तपुर में बृहस्पतिवार को सुबह लगभग 5 बजे एक ट्रैक्टर नहर विभाग के खुदे हुए माइनर में गिर गया, जिससे ट्रैक्टर चालक दब गया ,फिर उसे घायल अवस्था मे जमुनहा पीएचसी पहुँचाया गया ,वहां से जिले के लिए रेफर कर फ़िया गया।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि छपिया थानाक्षेत्र के ग्राम रामदत्तपुर
में चुआड़ से रामदत्तपुर मार्ग पर एक
नहर विभाग का निर्माण कार्य चल रहा है,और गहरा माइनर बनाया गया गया है ,माइनर के दोनों तरफ सड़क है फिर भी विभाग की लापरवाही के चलते न कोई संकेतक लगाया गया न ही कोई अवरोधक वहाँ से संजय 18 वर्ष पुत्र गिरधारी ट्रैक्टर सुबह 5:45 बजे खेत जुताई के लिए जा रहा था ,ट्रैक्टर राजकुमार चला रहे थे ,टैक्टर पर दो लोग और बैठे थे, भीषण कोहरा होने के कारण कुछ साफ दिखाई नही दे रहा था,और अचानक माइनर आने से टैक्टर अनियंत्रित होकर के किनारे गड्ढे में पलट गई, हादसे के बाद पहले गांव के राधे घटना स्थल पर पहुचे उन्होंने देखते ही गुहार लगाई फिर करिया सुखलाल दौड़ते हुए आये फिर भंडा लगाकर लोगो की मदद से घंटो मसक्कत के बाद निकाला गया ।इसकी सूचना खोडारे पुलिस को मिली, सूचना मिलते ही पुलिस फोर्सऔर 100 न० मौके पर पहुँचे । खोडारे पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से घायल युवक को लेकर जमुनहा पीएचसी पहुँची जहाँ से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया । जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *