Home > अवध क्षेत्र > मझगई चौकी इंचार्ज हनुमंत तिवारी ,रुखसार अंसारी का सराहनीय कार्य

मझगई चौकी इंचार्ज हनुमंत तिवारी ,रुखसार अंसारी का सराहनीय कार्य

काफी दिनों से भटक रही बुजुर्ग महिला को चौकी इंचार्ज हनुमंत तिवारी , रुखसार अंसारी द्वारा उनके बिछड़े परिवार से मिलाया गया

लखीमपुर। पलिया मझगई, आए दिन अपने अच्छे कार्यो की वजह से हमेशा सुर्खियों में छाने वाले कोतवाली पलिया की चौकी मझगई के तेजतर्रार व अत्यंत ईमानदार, अत्यंत सरल स्वभाव के धनी चौकी इंचार्ज हनुमंत तिवारी ,रुखसार अंसारी का एक और सराहनीय कार्य सामने आया जब उन्होंने एक बुजुर्ग महिला को उनके परिवार से मिलाया। जी हाँ मामला मझगई चौकी का है। जहाँ काफी दिनों से भटक रहे बुजुर्ग महिला का कोई पुरसा हाल नही था तभी अचानक उस महिला के ऊपर चौकी इंचार्ज हनुमंत तिवारी व साथ ही रुखसार अंसारी की नजर पड़ गयी जो महिला जिला बहराइच थाना हरदी ग्राम नोंतला पोस्ट मइसी की थी। जिसका नाम कृष्णा पत्नी राजाराम है। वह अपने परिवार से बिछड़ कर पलिया क्षेत्र में काफी दिनों से इधर भटक रही थी। और उसका कोई पुरसाहल नहीं था। अचानक जब वह बुजुर्ग महिला मझगई चौकी इंचार्ज हनुमान तिवारी,रुखसार अन्सारी को मिल गई।तो दोनों लोगो ने मिल कर पहेले उन बुजुर्ग महिला को पहले चौकी पे ले जाकर खाना खिलाया , उसको कपड़े दिये और फिर उससे अच्छे से बात की तो उस महिला द्वारा अपना सही पता बताया गया। जिससे चौकी इंचार्ज हनुमंत तिवारी द्वारा परिवार के सदस्य को बुलवाकर उसको सुपुर्द किया गया।उनके इस कार्य से बुजुर्ग महिला के परिवार जन उन दोनों लोगो को काफी दुआएं दे रहे है। और साथ ही उनके इस काम को बाकी कामो की अपेक्षा तो बहुत छोटा कहा जायेगा। अभी कुछ दिन पहले वो काफी सुर्खियों में आये थे एक अनाथ बेसहारा लड़की जो कि उनको एक बार रखी बंधी थी। उसी को अपनी बहन बनाकर उसको विदा करना यह बहुत ही बड़ी जिम्मेदारी उन्होंने उठाई थी।ऐसे लोगो जी जितनी सराहना की जाए सब कम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *