Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > 12 हजार 852 कार्मिक कराएंगे विधानसभा चुनाव-डीएम,,

12 हजार 852 कार्मिक कराएंगे विधानसभा चुनाव-डीएम,,

जिला संवाददाता, विनोद कुमार सिंह,
गोंडा। शुक्रवार को विधानसभा निर्वाचन हेतु मतदान कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन सातों विधानसभाओं के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों की उपस्थिति में एनआईसी में सम्पन्न हुआ।  जिला सूचना विज्ञान अधिकारी गिरीश कुमार ने प्रेक्षकों की अनुमति के उपरान्त रेंडमाइजेशन किया।
रेंडमाइजेशन से पहले जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उज्ज्वल कुमार ने प्रेक्षकों को विधानसभा र आवश्यक कार्मिकों के बारे में बताते हुए कहा कि जिले में कुल 2918 बूथ व 295 रिजर्व बूथ हैं जिनमें 295-मेहनौन में 452, 296-गोंडा में 429, 297-कटरा बाजार में 458, 298-कर्नलगंज में 391, 299-तरबगंज में 423, 300-मनकापुर में 386 तथा 301-गौरा में 379 बूथ हैं। इसके अलावा 295 रिजर्व बूथ व 17 पिंक बूथ भी बनाए गए हैं। सभी 2918 बूथों के लिए कुल 12 हजार 852 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है।
प्रभारी अधिकारी सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर पीठासीन अधिकारी व उनके साथ तीन मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि द्वितीय रेंडमाइजेशन में कार्मिकों को विधानसभा का अलॉटमेंट हो गया है। अब तृतीय रेंडमाइजेशन में कार्मिकों की ड्यूटी बूथों पर लगेगी। रेंडमाइजेशन के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में कार्मिकों की ड्यूटी एनआईसी के सॉफ्टवेयर के माध्यम से रेंडमाइजेशन के माध्यम से लगाई गई।
इस दौरान एनआईसी में विधानसभा 295-मेहनौन के प्रेक्षक डा0 सी0आर0 प्रसन्ना, 296-गोंडा के प्रेक्षक टी0पी0 राजेश, 297-कटरा बाजार के प्रेक्षक सुभाष चन्द्र मजूमदार, 298-कर्नलगंज के प्रेक्षक श्री डी0डी0 पन्धारपते, 299-तरबगंज के प्रेक्षक जे0एम0 पठानिया, 300-मनकापुर के प्रेक्षक के0एस0 वासवा, 301-गौरा के प्रेक्षक मनोज कुमार, अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जंगजीत वर्मा, सहायक जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अविनाश दूबे सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *