Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > बालकराम पुरवा में लगी पुलिस की पाठशाला,अपराध के प्रति किया गया जागरूक,,

बालकराम पुरवा में लगी पुलिस की पाठशाला,अपराध के प्रति किया गया जागरूक,,

लड़ना होगा खुद के अधिकारों के    लिए,खुद को आत्मनिर्भर बनाना होगा,सफ़र में मुसीबतें तो होंगी बहुत,पर सर उठा कर चलते चले जाना होगा…                       
गोण्डा । उत्तर प्रदेश शासन की महत्वकांक्षी योजना मिशन शक्ति अभियान जिसके अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा,सम्मान और स्वावलंबन प्राप्ति के लिए एसपी के निर्देशन में अभियान चलाकर महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है। जिस प्रकार से आप लोगों को बताते चलें कि
महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हो रहे अपराधों(जैसे-छेड़छाड़/शोषण, दहेज उत्पीड़न, बाल अपराध, एसिड अटैक,सोशल मीडिया के माध्यम से उत्पीड़न, इत्यादि) की रोकथाम व बच्चों को विद्यालय न भेजने वाले अभिभावकों से संपर्क स्थापित कर उन्हें बच्चों के भविष्य एवं शिक्षा के दृष्टिगत जागरूक करने हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान 4.0 के तहत,व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु कोतवाली करनैलगंज की मिशन शक्ति टीम द्वारा थाना क्षेत्र के चौकी कस्बा अंतर्गत स्थित “कम्पोजिट विद्यालय बालकरामपुरवा कर्नलगंज” में मिशन शक्ति  जागरूकता अभियान के दृष्टिगत कार्यक्रम” में छात्र-छात्राओं  से संवाद स्थापित किया गया। इस दौरान छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्य के संदर्भ में अवगत कराया गया तथा अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।

उन्हें खुद के अधिकारों को जानने व अपने अधिकारों के लिए लड़ने हेतु सजग किया गया तथा सुरक्षा के दृष्टिगत  महत्वपूर्ण  हेल्पलाइन नंबरों जैसे- यूपी आपातकालीन सेवा-112, विमेन पावर लाइन 1090,महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्डलाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा 102,  एंबुलेंस सेवा 108 इत्यादि से अवगत कराया गया और साथ ही साथ आज की इस तकनीकी भरी दुनिया में हो रहे साइबर अपराधों के विषय में अवगत कराया गया व साइबर अपराध की सुरक्षा के दृष्टिगत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के संदर्भ में विशेष रूप से जानकारी दी गई। इस मौके पर आरक्षी अभय प्रताप यादव व महिला आरक्षी ममता भारती  तथा विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *