Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक पालन करना सबसे बड़ी बात होती है

अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक पालन करना सबसे बड़ी बात होती है

प्रदीप कुमार गुप्ता
छपिया /मसकनवा(गोंडा)। अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक पालन करके सेवानिवृत्त होना एक कर्मचारी के लिए सबसे बड़ी बात होती है। यह बात विकासखंड छपिया में तैनात कनिष्ठ सहायक लिपिक वंशदेव प्रसाद के सेवानिवृत्त होने पर शनिवार को ब्लॉक मुख्यालय स्थित सभागार में आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख छपिया बिंद्रा प्रसाद शुक्ला ने कहा।समारोह में सेवानिवृत्त कर्मचारी वंशदेव प्रसाद को मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख छपिया बिंद्रा प्रसाद शुक्ला, खंड विकास अधिकारी छपिया पन्नालाल, एडीओ पंचायत राम भरत पांडे,प्रधान संघ के अध्यक्ष वीरेंद्रनाथ पांडे, संतोष गुप्ता, हरिनारायण सिंह, कनिकराम वर्मा,शिवेंद्र त्रिपाठी सहित विकासखंड के अन्य कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों ने माल्यार्पण कर पुस्तक व शाल भेंटकर सम्मानित कर विदाई दी। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख बिंद्रा प्रसाद शुक्ला ने कहा की अपने दायित्वों का कुशलता पूर्वक पालन करते हुये सेवानिवृत्त होना गर्व की बात होती है। इस पर ईदल प्रसाद, जियाअहमद, इंद्रदेव शुक्ला,विपिन चंद्र भारती, सचिन, विकास मिश्रा आदि उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *