Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > आजादी से लेकर अब तक नहीं हुआ विद्युतीकरण अंधेरे में रहने को मजबूर ग्रामीण,,

आजादी से लेकर अब तक नहीं हुआ विद्युतीकरण अंधेरे में रहने को मजबूर ग्रामीण,,

जिला ब्यूरो चीफ गोंडा, विनोद कुमार सिंह,,
गोण्डा। शासन प्रशासन के समस्त चहुमुखी विकास करने के वादे होते फेल विधुतीकरण से वंचित रहा मजरा । आजादी से लेकर आज तक सुकरौली के मजरा गोरहिया में विधुतीकरण न होने से ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन ग्रामीणों का कहना है कि आजादी से आज तक हमारे मजरे में सम्बन्धित विभाग की लापरवाही से विधुतीकरण न होने से इस इलेक्ट्रॉनिक युग मे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का नही कर पा रहे उपयोग। बच्चो की पढ़ाई लालटेन के रोशनी में करने को मजबूर बिजली की रोशनी देखने का नही होता नसीब ।मामला विकास खण्ड बभंनजोत के ग्राम पंचायत सुकरौली के मजरा गोरहिया का है जहाँ आजादी से लेकर आजतक ग्रामीण विधुतीकरण न होने से विजली की रोशनी से वंचित है इस इलेक्ट्रानिक युग मे ग्रामीण इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रयोग करने का नसीब नही होता ग्रामीणों की माने तो सात साल पहले गाव से सटे सड़क पर सम्बन्धित कर्मचारी विधुत पोल लगा कर चले गए तब से समबन्धित विभाग के किसी कर्मचारी ने इस समस्या पर कोई ध्यान नही दिया । जनप्रतिनिधियों से इस समस्या को लेकर अवगत कराया लेकिन कोई फायदा अभी तक नही हुवा बच्चो की पढ़ाई विजली की रोशनी में न होकर लालटेन के रोशनी के सहारे हो रहा है जबकि सरकार हर घर विजली सहित अन्य सुविधाएं पहुचाने का दावा कर रही है लेकिन यहां सम्बन्धित बिभाग की लापरवाही से विकास का सच की पोल खोल रहा है इसी समस्या को लेकर ग्रामीणों ने एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन कर जल्द से जल्द विधुतीकरण कराने की मांग सम्बन्धित विभाग से किया है ग्रामीणों का कहना है कि विधानसभा चुनाव में जो प्रत्याशी हमारी समस्या को निदान करेगा उसी के पक्ष में हम लोग मतदान करेंगे ।इस बाबत जेई घारीघाट विधुत वितरण उपखण्ड धंनजीव कुमार से जानकारी लिया गया तो उन्होंने बताया कि जो भी मजरे किसी भी कारण बस विधुतीकरण से वंचित है उन्हें अबकी बार आने वाले योजना के अंतर्गत विधुतीकरण कराया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *