Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > आदर्श ग्राम पंचायत गढ़ी, प्राइमरी विद्यालय नगरा, शिक्षा क्षेत्र मनकापुर गोंडा में कार्यक्रम कायाकल्प के अंतर्गत प्रधान के द्वारा कराया गया *प्राइमरी विद्यालय का कायाकल्प *के अंतर्गत कार्य

आदर्श ग्राम पंचायत गढ़ी, प्राइमरी विद्यालय नगरा, शिक्षा क्षेत्र मनकापुर गोंडा में कार्यक्रम कायाकल्प के अंतर्गत प्रधान के द्वारा कराया गया *प्राइमरी विद्यालय का कायाकल्प *के अंतर्गत कार्य

गोंडा। जैसा कि आप लोगों को अवगत कराना है कि विकासखंड मनकापुर ग्राम गढ़ी मजरा नगरा में प्राइमरी विद्यालय का प्रधान के द्वारा कायाकल्प के अंतर्गत कार्य कराया गया है। इसके अतिरिक्त और भी विद्यालय में कार्य चल रहा है इस तरह से ग्राम पंचायत गढ़ी के प्रधान से दूरभाष से बात करने पर उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत गढ़ी के विकास और जनता के कल्याण के लिए मैं कटिबद्ध हूं मेरा जीवन ग्राम पंचायत की प्रगति एवं जनता की सेवा के लिए समर्पित है। इस तरह से ग्रामसभा गढ़ी में प्रधान के द्वारा जल सरोवर का भी कार्य कराया गया है जिसके लिए ग्रामसभा गढ़ी के निवासी लोग बहुत ही खुश हैं तथा इसी तरह ग्राम सभा में किसी भी गरीब परिवार मे यदि रोटी समस्या होती है तो प्रधान उसके प्रति भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं यहां तक की ग्राम सभा में जो राशन इस समय मुफ्त में वितरण हो रहा है उसके बारे में भी यह ग्राम सभा गढ़ी के प्रधान जी सभी लोगों को व्हाट्सएप पर लिख करके अवगत कराते हैं। जिससे कोई भी गरीब परिवार अपने अधिकार से वंचित न रह जाए। इस तरह से आप लोगों को अवगत कराते हैं कि यह प्रधान गढ़ी के जोकि हैं जमीनी शख्सियत से उठे हैं इसलिए लोगों के दुख सुख इन्हें पूर्ण रूप से एहसास है अभी कुछ दिन पूर्व ग्रामसभा गढ़ी के मोतीगंज बाजार में बालाजी महाराज का रात्रि जागरण व भक्तों को भोजन का भी आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्रवासियों के साथ-साथ ग्राम प्रधान गढ़ी की महत्वपूर्ण भूमिका सहयोग रूप में रही। ग्राम सभा गढ़ी के प्रधान इस तरह के कार्यों में सबसे आगे रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *