Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर ने थाना को0 नगर के संवेदनशील क्षेत्रो में तथा प्र0नि0 कटराबाजार ने थाना कटराबाजार के संवेदन शील क्षेत्रों में पैरामिलिट्री/भारी पुलिस बल व मोटरसाइकिल दस्ता के साथ किया एरिया डोमनेशन/फ्लैगमार्च

आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर ने थाना को0 नगर के संवेदनशील क्षेत्रो में तथा प्र0नि0 कटराबाजार ने थाना कटराबाजार के संवेदन शील क्षेत्रों में पैरामिलिट्री/भारी पुलिस बल व मोटरसाइकिल दस्ता के साथ किया एरिया डोमनेशन/फ्लैगमार्च

अवध की आवाज ब्यूरो चीफ गोंडा।
गोंडा। आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात दिनांक 18.01.2022 को पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज व क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मीकान्त गौतम ने आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत थाना को0 नगर के संवेदनशील/मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रो में पैरामिलिट्री/भारी पुलिस बल व मोटरसाइकिल दस्ता से क्षेत्र भ्रमण किया गया तथा लोगों से संवाद स्थापित कर कोविड-19 गाइडलाइन का पूर्णतया पालन करने तथा शांतिपूर्ण मतदान करने हेतु सुरक्षा का एहसास कराया गया। इसी प्रकार प्रभारी निरीक्षक कटराबाजार ने भी पुलिस बल/पैरामिलिट्री फोर्स के साथ थाना क्षेत्र के संवेदनशील/मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों पर जाकर संवाद स्थापित कर कोविड-19 गाइडलाइन का पूर्णतया पालन करने तथा शांतिपूर्ण मतदान करने हेतु सुरक्षा का एहसास कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *