Home > पूर्वी उ०प्र० > रामसिहं मौर्या और उनके सिपाही सतीश की गोली मारकर हत्या

रामसिहं मौर्या और उनके सिपाही सतीश की गोली मारकर हत्या

मऊ- दक्षिणटोला थाना क्षेत्र के एआरटीओ आफिस के सामने 19 मार्च 2010 को रामसिहं मौर्या और उनके सिपाही सतीश की गोली मारकर हत्या कर दिया गया था । जिसमें जिले के सदर विभानसभा के बाहुबली विधायक मुख्तार अन्सारी को 120 वी के तहत आरोपी बनाया गया था। आज उसी मामले में मऊ जिला कोर्ट एडीजे फस्ट अजय कुमार की अदालत में पेश हुए । बता दे कि रामसिहं मौर्या जिले के ए क्लास के ठेकेदार अजय प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना सिहं की हत्या के मामले में मुख्य गवाह था । ठेकेदार हत्या कान्ड में भी मुख्तार अन्सारी 120 वी के तहत आरोपी थे । गवाह की हत्या के साथ ही उनके गनर के रुप तैनात सिपाह का भी हत्या कर दिया गया था । वी0ओ0 बाहुबली विधायक मुख्तार अन्सारी ने मीडिया को दिए बडा़ बयान योगी सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल फ्लाप है। जिसका नतीजा सरकार को देखने को मिल गया है । 2019 में नेता जो फैसला लेगी वही हमारे लिए मान्य है। योगी सरकार के एक साल के कार्यकाल के बारे में कहा योगी सरकार का जो एक साल पूरा हुआ है । पूरा साल झूठ बोलने मे गुजरा है । हर जगह दलितो के साथ पिछडी जाति के साथ नाइन्साफी हुई है । बुनकरो के साथ किए गए वादे में झूठ बोला गया है । उस सरकार ने जो किया था उनको एक साल के अन्दर उसका फल मिल गया । जो फर्जी इन्कान्टर हो रहे है वह निन्दनीय है , और कोर्ट और मानवाधिकार में जाँच चल रही है । जो भाजपा का समर्थक है वह जो भी अपराध करे उसका हर अपराध माफ बाकी आम जनता पर जूल्म ढाया जा रहा है । मोदी सरकार ने चार साल सभी के साध धोखा किया है । इसका खामियाजा 2019 में आपको देखने को मिलेगा । राज्यसभा में अगर वो ट देने का मौका मिला तो मै बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार को वोट दूँगा । हम अन्सारी खानदान से ताल्लूक रखता हु । हमारे खानदान का यह रिवाज रहा है कि सामप्रदायिक शक्तियो का विरोध करते है चाहे वह हिन्दू हो या मुसलमान चाहे श्री योगी आदित्यानाथ हो या उनकी पार्टी । जहाँ भी सेकुलर पार्टियाँ संविधान की रक्षा के लिए एक हो रही है। उसका हम लोग दिलोजान से स्वागत करते है । मौत और जिन्दगी का मालिक अल्हा के सिवाय कोई नही है । इसलिए आज तक मेरा कोई भी बाल बाका नही कर सका ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *