Home > पूर्वी उ०प्र० > फ्री पानी, और खून बिना किसी चार्ज के लोगों को मिले

फ्री पानी, और खून बिना किसी चार्ज के लोगों को मिले

जितेन्द्र सनातनी

प्रयागराज। गरीब इंसान कँहा जाए पूरी राजनीती गरीवों के ऊपर होती है, मध्यमवर्गीय परिवार भी इस से अछूते नही रहे हैं। आज से में जितेन्द्र सनातनी एक मुहिम के तहत यह आवाज उठाता हूँ कि देश के लोगों को पूरे देश मे फ्री पानी ओर सरकारी व प्राइवेट अस्पताल के ब्लड बैंक से बिना किसी चार्ज के खून मिलना चाहिए । क्यंकि जब कोई गरीव बीमार होता है ओर जब उसे खून की जरूरत पड़ती है तब मैंने देखा है गरीव इंसान को कर्जा लेते हुए एक खून की बोतल का चार्ज देने के लिए, पता नही जितने मरीज सिर्फ खून की कमी से ही मर जाते हैं।
में खुद 26 बार रक्तदान कर चुका हूँ । आप सिर्फ रक्तदान कर सकते हैं पर जिसको जरूरत है उसे तो उसका चार्ज देना ही होता है बिना चार्ज के उसको खून की बोतल नही दी जाती है, 850 से 1500 रुपयों तक एक बोतल खून की सिर्फ रख रखाव की कीमत लेली जाती है बीमार इंसान से। सरकार से मांग है कि ब्लड बैंक की रख रखाव की जिम्मेदारी उठाए, टेक्स के पैसे से ही वो खर्चा करे जो कि किसी गरीव बीमार इंसान से लिया जाता है। प्राइवेट अस्पताल की तो बात करना ही नासमझी होगी सभी को पता है कि वो इलाज के नाम पर कितनी मोटी रकम वसूलते हैं। लोगों के घर बिक जाते हैं जमीनें बिक जाती हैं इलाज कराने के लिए सरकार इस पर गौर करे जो इंसान पहले से ही बीमार है पहले से अपनी मेहनत से कमाई गई रकम को डॉ को दे चुका है वो कँहा से लेकर आएगा पैसे रक्त के लिए, दोनों तरफ से गरीव ही पिसता है पहले वो एक यूनिट खून का इंतजाम करे उसके बाद उसके बदले में खून तो ले ले पर पैसे देकर, सरकार हर चीज फ्री करती है पर बस अपने राजनीतिक फायदे के लिए पर कभी इस पर गौर नही किया गया। में सभी से कहना चाहता हूं कि पूरे देश के लोग इस मुद्दे को अपने अपने तरीके से उठाएं जिससे सरकार की कानों तक यह आवाज पहुचें। हर एक प्रदेश सरकार को इस पर सोचना चाहिए, जंहा तक बात ब्लड बैंक के खर्चों की बात है तो पूरा देश टेक्स देता है वंही से खर्चे पूरे किए जाएं। नेताओं के भत्ते कम करके उस ओर ध्यान दे सभी सरकारें। पूरे देश मे पानी फ्री में देना चाहिए हर घर की जरूरत है ऐसी चीजें ही गर खरीदने लगा इंसान तो फिर सरकारें किस लिए हैं अपनी जैब भरने के लिए, जनमानस के टेक्स के पैसे से पूरे भारत की मुलभुत जरूरतों का ध्यान रखना होगा व समस्यायों को भी ध्यान में रखकर काम किया जाए। पूरे देश मे किसी भी ब्लड बैंक में पैसे देकर ब्लड न दिया जाए ऐसी जरूर व्यवस्था की जाए कि बिना पैसे के जरूरतमंद के लिए रक्त उपलब्ध हो पाए, में इस आवाज को लगातार उठाता रहूंगा आप सब भी इस मुद्दे पर साथ दें।

अध्यक्ष- युवा सोशल वेलफेयर सोसायटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *