Home > अपराध समाचार > जर जर तार के टूटने से युवक की मौत विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही

जर जर तार के टूटने से युवक की मौत विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही

 रिपोर्टर- विवेक जायसवाल

बलिया । बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के कुसौरा गांव में बिजली के  जर- जर तार टूटने से 22 वर्षीय  एक युवक तार के चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गया  जहा गांव वालो में भय व्याप्त हो गया और पूरा गांव शोक में डूबा रहा वही अफरा तफरी का माहौल बनने से  गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सडक पर रखकर दो घंटे तक जाम लगया जिससे आवा गमन थप रहा और जमकर नारेबाजी की । सूचना पर पहुंची पुलिस को  जाम छुडवाने  में कड़ी मस्कत का सामना करना पड़ा जहा गांव वालो ने मृतक के परिजनों के लिए मुवावजे की मांग की मुवावजे की घोषणा के बाद जाम समाप्त हुआ। बांसडीह रोड कुसौरा गांव में बीती रात जर जर तार टूटने से एक युवक तार के चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गयी। गुस्साए गांव वालों ने युवक का शव लेकर मेन रोड जाम कर दिया जहा काफी अफरा तफरी मचा रहा। आवा गमन बाध्य होने पर सूचना मिलने के घण्टो बाद मौके पर भारी पुलिस बल और बिजली विभाग के एस डी ओ  पहुंचे जहा लोगो को काफी समझने बुझाने की कोशिस की पर गांव वाले नही माने। गांव वालों ने मृतक के परिवार के लिए मुवावजे की मांग की जहा बिजली विभाग के अधिकारी ने मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये देने की घोषडा की । तब जाकर मामल शांत हुआ और और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल बलिया भेज दिया। गांव वालों की माने तो शासन प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है । विगत 30 वर्षों से गांव का जर जर तार बदला नही गया तार टूटने पर कर्मचारी  रस्सी औऱ कपड़े के टुकड़े से तार बांध कर चले जाते है जिसका नतीजा की हमारे गांव के एक होनहार युवक की तार की चपेट में आने से मौत हो गयी। गांव वालो ने प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारियो को गाँव में जर-जर बिजली के तार व्यवस्था को दिखाया और अपना गुस्सा जाहिर किया|वही जब बिजली विभाग के अधिकारियो से बात की गयी तो उन्हों ने मृतक युवक के परिवार के प्रति शोक संवेदना जाहिर कर हर सम्भव मदद करने की बात कही|

बलिया से विवेक जैसवाल की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *