Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > फर्मासिस्ट फ़ाउंडेशन ने अवैध मेडिकल संचालको पर कार्यवाही की मांग

फर्मासिस्ट फ़ाउंडेशन ने अवैध मेडिकल संचालको पर कार्यवाही की मांग

गोंडा से दीपक वर्मा की रिपोर्ट

गोंडा: सेंट थामस स्कूल मनकापुर मे फर्मासिस्ट फ़ाउंडेशन की बैठक मण्डल अध्यक्ष कुलदीप मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता मे हुई सम्पन्न। बैठक का संचालन का संचालन करे रहे जिला उपाध्यक्ष शहजाद आली ने कहा की जिस तरह आज विना किसी डिग्री व बिना जानकारी के अवैध मेडिकल स्टोर चल रहे हैं ऐसे मे मेडिकल संचालको को दवा की सही पहचान न होने के कारण मरीज को गलत दवा दे दी रही है जिससे की मरीजो को अन्य मुसीबतों को झेलना पड़ता है। फ़ाउंडेशन के जिला अध्यक्ष नौसाद खान ने बताया की विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से पूरे जिले ए लगभग सेकड़ों की संख्या मे अवैध मेडिकल स्टोर चल रहें हैं। इसके अलावा बीओना लाइसेन्स के दवा व्यापार किया जा रहा है। ऐसे मेडिकल स्टोर व दवा व्यापार को बंद कराया जाए। उन्होने कहा कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रसाशन लखनऊ को द्वारा निर्देश दिया गया है कि अगस्त तक सभी मेडिकलों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर नाथ पांडे ने चेतावनी दी है कि अगर निर्धारित समय सीमा टीके सभी का अनलिने रजिस्ट्रेशन नही कराया जगया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके , रोहन भसीन ,राहुल गुप्ता, सचिन श्रीवास्तव,दिनेश गोस्वामी, शादाब खान तथा संगठन के अन्य फर्मासिस्ट साथी उपस्थित रहे।ट थामस स्कूल मनकापुर मे फर्मासिस्ट फ़ाउंडेशन की बैठक मण्डल अध्यक्ष कुलदीप मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता मे हुई सम्पन्न। बैठक का संचालन का संचालन करे रहे जिला उपाध्यक्ष शहजाद आली ने कहा की जिस तरह आज विना किसी डिग्री व बिना जानकारी के अवैध मेडिकल स्टोर चल रहे हैं ऐसे मे मेडिकल संचालको को दवा की सही पहचान न होने के कारण मरीज को गलत दवा दे दी रही है जिससे की मरीजो को अन्य मुसीबतों को झेलना पड़ता है। फ़ाउंडेशन के जिला अध्यक्ष नौसाद खान ने बताया की विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से पूरे जिले ए लगभग सेकड़ों की संख्या मे अवैध मेडिकल स्टोर चल रहें हैं। इसके अलावा बीओना लाइसेन्स के दवा व्यापार किया जा रहा है। ऐसे मेडिकल स्टोर व दवा व्यापार को बंद कराया जाए। उन्होने कहा कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रसाशन लखनऊ को द्वारा निर्देश दिया गया है कि अगस्त तक सभी मेडिकलों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर नाथ पांडे ने चेतावनी दी है कि अगर निर्धारित समय सीमा टीके सभी का अनलिने रजिस्ट्रेशन नही कराया जगया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके , रोहन भसीन ,राहुल गुप्ता, सचिन श्रीवास्तव,दिनेश गोस्वामी, शादाब खान तथा संगठन के अन्य फर्मासिस्ट साथी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *