Home > पूर्वी उ०प्र० > एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम स्मार्ट क्लास संचालन को लेकर हुआ आयोजित

एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम स्मार्ट क्लास संचालन को लेकर हुआ आयोजित

डुमरियागंज ब्लॉक क्षेत्र के 40 विद्यालयों के एक-एक शिक्षक ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

मोहम्मद अशफाक

डुमरियागंज (सिद्धार्थ नगर)। स्थानीय विकास क्षेत्र डुमरियागंज के कंम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय पोखरा काजी में स्मार्ट क्लास संचालन का एक दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि बीईओ संजय कुमार की मौजूदगी में जिला समन्वयक शिव नाडर फाउंडेशन के कार्तिकेय पाण्डेय ने प्रोजेक्टर द्वारा स्मार्ट क्लास संचालन संबंधी विभिन्न विधियां शिक्षको को बताई गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम शुभारंभ करने के उपरांत बीईओ संजय कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों में किताबों की पढ़ाई के साथ जब बच्चों को स्मार्ट क्लास से पढ़ाई की नई तकनीक और तौर तरीके की जानकारी मिलेगी तो बेहतर शिक्षा लेकर अगली कक्षाओं के लिए बहुत सहायक होगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस योजना पर कार्य कर रहे एक्सपर्ट का मानना है कि जब स्मार्ट क्लास टीचिंग में दृश्य और ध्वनि के समन्वय से बच्चों को शिक्षा दी जाएगी तो उन्हें कई अवधारणाओं को आसानी से समझने में मदद मिलती है। जिससे वे अधिक स्मार्ट बनकर अपना ज्ञान में बढ़ोतरी करते हैं। इसके अलावा देश में तेजी से बढ़ रही डिजिटल क्रांति के इस दौर मे किताबी ज्ञान के साथ कंप्यूटर विधियों से पढ़ाई के विभिन्न पाठ्यक्रमों का ज्ञान लाभदायक साबित होगा। इस दौरान मुस्ताक अहमद, तिलक राम के अतिरिक्त नफीस हैदर, लवकुश विश्वकर्मा,राजिक शाही, बाबू लाल, सुनील कुमार, अनिल सिंह, अविनाश चतुर्वेदी, इश्तियाक अहमद, राकेश सिंह,प्रदीप कुमार, राजेन्द्र कुमार आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *