Home > पूर्वी उ०प्र० > दुबारी ग्राम वासीयों को ग्राम प्रधान ने दिया इंटरलॉकिंग मधुबन

दुबारी ग्राम वासीयों को ग्राम प्रधान ने दिया इंटरलॉकिंग मधुबन

मधुबन(मऊ)-फतहपुर मंडाव ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुबारी से होकर विसेनदुबारी तक जाने वाले सीसी मार्ग पर स्थित विग्रहपुर गांव के काशी गुप्ता घर होकर पूरे गांव से होते हुए डीह बाबा के स्थान तक इंटरलाकिंग मार्ग से जोड़ने के लिए चौदहवां वित्त योजना अंतर्गत वर्ष 2017-2018 में तीन पार्ट में लगभग दस लाख की लागत दो सौ पैंसठ मीटर हुए इंटरलाकिंग मार्ग, पटिया व नाली कार्य का लोकार्पण रविवार को ग्राम प्रधान रंजना सिंह ने मंत्रोचार के बीच किया। इंटरलाकिंग कार्य का लोकार्पण होते ही जहां ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गयी, वहीं वर्षों से उपेक्षित पड़ा जर्जर मार्ग पर इंटरलाकिंग किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ग्राम प्रधान श्रीमती सिंह ने कहा कि ग्रामीणों की आशा व विश्वास पर खरा उतरकर ग्राम पंचायत के चौमुखी विकास के लिए मेरा जीवन समर्पित रहेगा। ग्रामीणों की खुशहाली व सुख सुविधा के लिए गांव में जाने वाले जर्जर मार्ग का कायाकल्प होने से आने-जाने में लोगों को काफी राहत मिलेगी। ग्राम सभा का सम्पूर्ण विकास व ग्रामीण सुविधाएं मुहैया कराना मेरे जीवन का मुख्य लक्ष्य है। वहीं कहा कि स्वच्छता अभियान के जरिए गांव को स्वच्छ व मजबूत बनाने का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। इसके लिए ग्रामीणों के सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है।इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधान प्रतिनिधि अनिल सिंह, कैलाशनाथ पांडेय, दिलीप सिं, एकबाल अहमद ,सगीर अहमद, शैलकुमारी देवी, राधिका देवी, लैला, सफीकुन, धीरेन्द्र सिंह, नाजमा, धनंजय ठाकुर, राममिलन मौर्य, लवंगी देवी, नूरजहां, फारूख, मीरा महेश उपाध्याय, राजेश गुप्ता, संजय गुप्ता, देवनाथ पासवान पानमती देवी, विनोद गोंड समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *